दिग्गज अभिनेत्री दया डोंगरे का निधन हो गया है। उन्होंने 85 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। इस खबर से पूरी इंडस्ट्री में शोक की लहर है। दया डोंगरे ने अपने करियर में कई बड़े स्टार्स के साथ काम किया था और हिंदी और मराठी सिनेमा का जाना-माना नाम थीं। दया डोंगरे एक बहुमुखी कलाकार थीं, जो अभिनय के साथ-साथ सिंगिंग में भी माहिर थीं। उन्होंने एक सिंगर के तौर पर अपना करियर शुरू किया था और अपनी प्रभावशाली स्क्रीन प्रेजेंस के जरिए मराठी सिनेमा में अपनी अलग पहचान बनाई थी। दया डोंगरे के निधन पर 'महाभारत' फेम नीतीश भारद्वाज ने भी शोक व्यक्त किया है, जो बड़े पर्दे पर उनके बेटे का रोल निभा चुके हैं।
नीतीश भारद्वाज ने व्यक्त किया शोक
नीतीश भारद्वाज ने एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें दया डोंगरे के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा- 'मेरी पहली फीचर फिल्म में मेरी प्यारी मां, दया मौसी का निधन हो गया। मैं अपनी दूसरी मां के निधन पर शोक मना रहा हूं, जो हमेशा मेरा हालचाल जानने के लिए संपर्क में रहती थीं। पर्दे पर वह बेतुकी और अन्यायी थीं, लेकिन असल में वह एक कोमल आत्मा थीं, जिन्होंने अपने माहिम स्थित घर की रसोई में खड़े होकर मेरे लिए कई स्वादिष्ट व्यंजन बनाए। मुझे बस उन्हें बताना होता था कि मुझे क्या खाने का मन है और वह वहाँ मौजूद होता था। मेरी मां के निधन के बाद, वह एकमात्र व्यक्ति थीं जो मुझे डाँट सकती थीं।'
दया डोंगरे के निधन से टूटा नीतीश भारद्वाज का दिल
नीतीश भारद्वाज ने अपने पोस्ट में आगे लिखा- 'मैं मृत्यु के पीछे के दर्शन को समझता हूं, लेकिन मां का जाना एक अपूरणीय शून्य छोड़ जाता है... आज मेरा दिल फिर से डूब गया है। मैं डोंगरे-दांडेकर परिवारों के साथ उनके निधन पर शोक व्यक्त करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि उनकी आत्मा को सद्गति मिले। लव यू मौसी।' बता दें, नीतीश और दया ने मराठी फिल्म 'ख्याल सासु नथल सून' में काम किया था, जो 1987 में रिलीज हुई थी।
सिंगर बनना चाहती थीं दया डोंगरे
मराठी सिनेमा में अपनी नकारात्मक भूमिकाओं के लिए मशहूर दया डोंगरे को उनकी अभिनय क्षमता और स्क्रीन प्रेजेंस ने अभिनेत्री बना दिया, लेकिन वह सिंगर बनने का सपना लेकर एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में आई थीं। उन्होंने छोटी उम्र से ही शास्त्रीय संगीत की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था और एक बेहतरीन गायिका थीं। लेकिन, फर्ग्युसन कॉलेज में पढ़ाई के दौरान उनमें अभिनय का जुनून भी पनप उठा, जो कहीं ना कहीं संगीत में उनकी रुचि पर भी भारी पड़ गया।
दया डोंगरे की यादगार परफॉर्मेंस
यूं तो दया डोंगरे ने जिन भी फिल्मों, शोज में काम किया अपने अभिनय से सबको हैरान किया, लेकिन अगर उनकी कुछ यादगार परफॉर्मेंस की बात की जाए तो वह दूरदर्शन के 'गजरा' से घर-घर में मशहूर हुई थीं। इसके बाद उन्होंने खत्याल सासु नाथल सून, लालची, चार दिवस सासुचे, आश्रय, जुंबिश, दौलत की जंग और नामचीन जैसी हिंदी और मराठी फिल्मों में अभिनय किया और घर-घर में पहचान बनाई।
ये भी पढ़ेंः यूएई में 14 महीने से कैद काट रहा रिटायर्ड मेजर भाई, एक्ट्रेस ने खटखटाया हाईकोर्ट का दरवाजा, बोली- 'अंधेरी सुरंग...'