Thursday, January 08, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. 6 दिनों में महज 20 करोड़ रुपये कमा पाई इक्कीस, धुरंधर के सामने फीका रहा फिल्म का जादू

6 दिनों में महज 20 करोड़ रुपये कमा पाई इक्कीस, धुरंधर के सामने फीका रहा फिल्म का जादू

धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म इक्कीस से मेकर्स को बहुत उम्मीदें थीं। लेकिन अब तक 6 दिनों में फिल्म ने महज 20 करोड़ रुपयों की ही कमाई कर पाई है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 07, 2026 09:11 pm IST, Updated : Jan 07, 2026 09:11 pm IST
Ikkis- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@AGASTYANANDA इक्कीस

अगस्त्य नंदा, धर्मेंद्र और जयदीप अहलावत अभिनीत ऐतिहासिक युद्ध ड्रामा फिल्म 'इक्किस' नव वर्ष के दिन, 1 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। फिल्म ने अपने चार दिवसीय ओपनिंग वीकेंड में भारत में ₹20.15 करोड़ की शुद्ध कमाई करके ठीक-ठाक शुरुआत की, लेकिन श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित यह फिल्म तब से बॉक्स ऑफिस पर अपनी गति बनाए रखने के लिए संघर्ष कर रही है।

सोमवार को किया 1.35 करोड़ रुपयों का कलेक्शन

पहले सोमवार को इक्किस ने मात्र 1.35 करोड़ रुपये कमाए, जबकि मंगलवार को इसमें मामूली सुधार हुआ और इसने 1.50 करोड़ रुपये कमाए, जिससे भारत में इसका छह दिनों का कुल कलेक्शन 23 करोड़ रुपये हो गया। अगस्त्य नंदा स्टारर यह फिल्म धुरंधर की लहर के बीच टिकने के लिए संघर्ष कर रही है। अपने पांचवें सप्ताह में भी रणवीर सिंह अभिनीत जासूसी थ्रिलर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर राज कर रही है, आदित्य धर द्वारा निर्देशित यह फिल्म दर्शकों की पहली पसंद बनी हुई है और अकेले पांचवें मंगलवार को ही इसने लगभग 1 करोड़ रुपये कमा लिए। 24 नवंबर को दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद, इक्कीस उनकी आखिरी फिल्म है। यह युद्ध पर आधारित ड्रामा फिल्म दिग्गज अभिनेता असरानी की आखिरी फिल्मों में से एक है, जिनका 20 अक्टूबर को निधन हो गया था।

भूत बंगला होगी असरानी की आखिरी फिल्म

असरानी इस साल के अंत में प्रियदर्शन की फिल्मों भूत बंगला और हैवान में मरणोपरांत नजर आएंगे। इसके अलावा, श्रीराम राघवन द्वारा निर्देशित इस फिल्म से अक्षय कुमार की भतीजी सिमर भाटिया अभिनय की दुनिया में कदम रख रही हैं। अगस्त्य नंदा ने फिल्म में सेकंड लेफ्टिनेंट अरुण खेतरपाल की भूमिका निभाई है, जो 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में बसंतर की लड़ाई के दौरान महज 21 वर्ष की आयु में शहीद हो गए थे। उनकी असाधारण वीरता और बलिदान के लिए खेतरपाल को मरणोपरांत परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया, जिससे वे उस समय भारत के सर्वोच्च सैन्य सम्मान के सबसे कम उम्र के प्राप्तकर्ता बन गए। बाद में सूबेदार मेजर और मानद कप्तान योगेंद्र सिंह यादव ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया, जिन्हें 1999 के कारगिल युद्ध में उनकी वीरता के लिए 19 वर्ष की आयु में परमवीर चक्र से सम्मानित किया गया था। दिनेश विजान द्वारा मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले निर्मित इस जीवनीपरक युद्ध ड्रामा का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है। एक हसीना थी, अंधाधुन, बदलापुर, जॉनी गद्दार, एजेंट विनोद और मेरी क्रिसमस जैसी कई प्रशंसित थ्रिलर फिल्मों के बाद, फिल्म निर्माता इक्किस के साथ एक अलग शैली में कदम रख रहे हैं।

ये भी पढ़ें- भूतिया बंगले में हेमा मालिनी से मिलने आते थे धर्मेंद्र, बुरी आत्माएं दबाती थीं गला, मां भी हैं इन किस्सों की गवाह

अमिताभ बच्चन की इस हीरोइन ने मामा के बेटे से की थी शादी, हुआ था दर्दनाक अंत, मौत के समय 7 महीने की थी प्रेग्नेंट

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement