Sunday, October 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जब कंगना रनौत ने दीपिका पादुकोण के चक्कर में ठोक दी पुलिस की जीप, सुनाया मजेदार किस्सा

जब कंगना रनौत ने दीपिका पादुकोण के चक्कर में ठोक दी पुलिस की जीप, सुनाया मजेदार किस्सा

कंगना रनौत इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रमोशन में व्यस्त चल रही हैं। इस बीच अभिनेत्री ने दीपिका पादुकोण से जुड़ा एक किस्सा सुनाया और बताया कि कैसे एक बार दीपिका के चक्कर में उन्होंने अपनी कार से पुलिस की गाड़ी ठोक दी थी।

Written By: Priya Shukla
Published on: August 29, 2024 11:40 IST
kangna ranaut- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM एक ही ड्राइविंग स्कूल जाती थीं कंगना और दीपिका।

कंगना रनौत बॉलीवुड की सबसे टैलेंटेड एक्ट्रेस में से हैं, जिन्होंने अपने करियर में खुद के दम पर कई हिट फिल्में दी हैं। अब कंगना फिल्मों के बाद पॉलिटिक्स भी ज्वॉइन कर चुकी हैं। इस बीच अभिनेत्री अपनी अपकमिंग फिल्म 'इमरजेंसी' को लेकर सुर्खियों में हैं, जो जल्दी ही सिनेमाघरों में दस्तक देगी। कंगना इन दिनों पूरी शिद्दत से अपनी अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में जुटी हैं। कंगना अपनी फिल्मों के साथ ही अपनी बेबाक राय रखने के लिए भी चर्चित हैं। कंगना की बॉलीवुड जर्नी काफी इंस्पायरिंग रही है। उन्होंने अपने दम पर इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाई है और आज इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेसेस में से एक हैं।

सितंबर में रिलीज होगी कंगना रनौत की इमरजेंसी

इन दिनों अपनी फिल्म 'इमरजेंसी' के प्रमोशन में व्यस्त चल रहीं कंगना रनौत ने हाल ही में एक बेहद दिलचस्प खुलासा भी किया। अभिनेत्री ने बताया कि कैसे एक बार दीपिका पादुकोण के चलते उन्होंने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी थी। कंगना रनौत ने मैशबल इंडिया से बात करते हुए ये मजेदार किस्सा सुनाया।

कंगना को याद आए ड्राइविंग सीखने वाले दिन

कंगना रनौत ने बातचीत के दौरान उन दिनों को याद किया, जब वह ड्राइविंग सीख रही थीं। अभिनेत्री बताती हैं कि गाड़ी सीखते हुए वह अक्सर ही दूसरे वाहनों से टकरा जाती थीं। कंगना ने याद किया कि उन्होंने और दीपिका पादुकोण ने लगभग एक ही समय पर डेब्यू किया था और दोनों एक ही ड्राइविंग स्कूल में गाड़ी सीखती थीं। दोनों तब बांद्रा में रहती थीं।

एक ही ड्राइविंग स्कूल में जाती थीं कंगना और दीपिका

कंगना ने ये किस्सा याद करते हुए कहा- 'दीपिका पादुकोण और मैंने लगभग एक ही समय पर बॉलीवुड में कदम रखा था। उन्होंने 2007 में डेब्यू किया था और मैंने 2006 में। तब हम बांद्रा में रहते थे और एक ही ड्राइविंग स्कूल जाते थे। मैंने पहली बार ड्राइविंग टेस्ट दिया था। मैंने अपनी सेंट्रो चलाई और एक ऑटो रिक्शा को टक्कर मार दी। ड्राइवर चिल्लाता हुआ बाहर आया और तब जाकर मुझे एहसास हुआ कि मैंने ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबा दिया था। ऑटो ड्राइवर इतना डर गया कि वो भाग गया। शायद सोच रहा होगा कि कितनी पागल औरत है। इसके बाद मैंने गाड़ी चलाना छोड़ दिया।' 

कंगना ने ठोक दी थी पुलिस की जीप

कंगना ने इसके आगे की बात बताई। उन्होंने कहा- 'पांच साल बाद मैंने दीपिका को एसयूवी चलाते देखा और सोचा 'हम एक ही ड्राइविंग स्कूल में थे। एक ही समय ड्राइविंग सीखी, वो गाड़ी चला रही है और मैं अभी भी ड्राइव नहीं कर सकती।' यह गर्व का विषय बन गया था। तो मैंने फिर से गाड़ी चलाने की कोशिश करने का फैसला लिया। मेरे पास तब तक बीएमडब्ल्यू थी। एक हफ्ते तक मैंने जमकर प्रैक्टिस की और ड्राइविंग टेस्ट के लिए गई। इस बार मेरी कार के आगे पुलिस की जीप थी। मैंने फिर वही गलती की, ब्रेक की जगह एक्सीलेटर दबाने की। ड्राइवर ने कहा- मैडम आपने पुलिस की गाड़ी ठोक दी है।'

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement