'कांतारा चैप्टर 1' और 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' के दूसरे दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी सामने आ चुका है। 2022 में रिलीज हुई ये फिल्म कांतारा की प्रीक्वल है, जिसने गुरुवार, 2 अक्टूबर को दशहरे के मौके पर शानदार शुरुआत की। वहीं, इसी दिन आई वरुण धवन की नई फिल्म ने भी सिनेमाघरों में दस्तक दी, जिसकी कमाई में दूसरे दिन भारी गिरावट देखी गई। भले ही ये दोनों फिल्में अलग-अलग जॉनर की हैं, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर इनमें कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। टिकट सेल से लेकर ओपनिंग तक ऋषभ शेट्टी की फिल्म ने कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े हैं। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि ये फिल्म दुनिया भर में तहलका मचा देगी।
ऋषभ शेट्टी या वरुण धवन कौन है बॉक्स ऑफिस किंग
2 अक्टूबर 2025 को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन 61.85 करोड़ की कमाई की। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, इसमें कन्नड़ से 19.6 करोड़, तेलुगू से 13 करोड़, हिंदी से 18.5 करोड़, तमिल से 5.5 करोड़ और मलयालम से 5.25 करोड़ का कारोबार किया। दूसरे दिन की बात करें तो इस फिल्म ने 43.65 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। वहीं, शशांक खेतान की 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को दशहरे की छुट्टी का कोई खास फायदा नहीं मिला। वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर इस रोमांटिक कॉमेडी ने पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की। लेकिन, दूसरे दिन 5.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया।
कांतारा अ लीजेंड चैप्टर-1, दिन 2 हिंदी (2D) सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या
सुबह के शो: 7.39%
दोपहर के शो: 12.67%
शाम के शो: 15.31%
रात के शो: 27.90%
सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी, दिन 2 हिंदी (2D) सिनेमाघरों में दर्शकों की संख्या
सुबह के शो: 9.06%
दोपहर के शो: 17.44%
शाम के शो: 18.33%
रात के शो: 27.20%
कांतारा चैप्टर 1 और सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी की कास्ट
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने अपने पहले दिन 65 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। इस फिल्म में ऋषभ शेट्टी के अलावा रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया भी हैं। वहीं, 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' में वरुण धवन और जाह्नवी कपूर के साथ मनीष पॉल, अक्षय ओबेरॉय और अभिनव शर्मा भी हैं।
ये भी पढ़ें-
शाही परिवार में हुई परवरिश, एक्टिंग के लिए छोड़ी थी बैंक की नौकरी, सुपरस्टार भाई ने किया सपोर्ट और बन गईं स्टार