Monday, April 29, 2024
Advertisement

जब लता मंगेशकर ने पीएम मोदी की मां हीरा बा को लिखा था पत्र, 'आपके बेटे और मेरे भाई...'

लताजी ने एक खत पीएम मोदी की मां हीरा बा को भेजा था जिससे पीएम मोदी के लिए उनकी भावनाओं को समझा जा सकता है।

India TV Entertainment Desk Written by: India TV Entertainment Desk
Updated on: February 06, 2022 13:58 IST
Lata Mangeshkar Letter To PM Modi Mother- India TV Hindi
पीएम मोदी की मां को लिखे खत की फोटो

Highlights

  • नरेंद्र मोदी के दुबारा पीएम बनने पर लताजी ने लिखा था खत
  • पहली बार लताजी ने गुजराती में लिखा था पत्र
  • पीएम मोदी को बताया था अपना भाई

सुरों की कोकिला और भारत रत्न लता मंगेशकर अब हमारे बीच नहीं हैं। इनके साथ ही संगीत के एक युग अंत हुआ। ऐसी दुखद घड़ी में दुनियाभर से लोग शोक प्रकट कर रहे हैं। देश में दो दिन के राष्ट्रीय शोक की भी घोषणा हो चुकी है। पीएम मोदी ने भी शोक प्रकट किया है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लता दीदी के बीच बेहद आत्मीय संबंध थे। लताजी ने एक खत पीएम मोदी की मां हीरा बाई को भेजा था जिससे उनकी भावनाओं को समझा जा सकता है।

लता मंगेशकर ने नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर हीरा बा को खत भेजा था। उस खत में लिखा था

आपके चरणों में मेरा सादर प्रणाम 

भगवन श्री राम की कृपा से आपके सुपुत्र और मेरे भाई श्री नरेंद्र भाई मोदी के दोबारा प्रधानमंत्री बनने पर अनेक अनेक शुभकामनाएं। 

आपके तथा श्री नरेंद्र भाई के सादगीपूर्ण जीवन को मेरा वंदन..
श्री प्रह्लादभाई , श्री पंकजभाई तथा आपके पूरे परिवार को बहुत बहुत शुभकामनाएं , सकुशल आरोग्य तथा दीर्घ आयुष के लिए प्रभु से प्रार्थना.. 

मैं पहली बार गुजराती में पत्र लिख रही हूँ कोई भूल चूक हो तो क्षमा कीजियेगा 

वन्देमातरम 

आपकी बेटी लता मंगेशकर

lata Didi

Image Source : INDIATV
खत की फोटो

इस पत्र को पढ़कर समझा जा सकता है कि लता दी पीएम मोदी से कितना स्नेह करती थी और उनके भविष्य के साथ साथ उनके  परिवार के कितना करीब थी।

लता मंगेशकर ने पीएम मोदी से रक्षाबंधन पर मांगा था ये वादा..पीएम ने पूरा किया

आज पीएम मोदी ने लता दीदी पर कहा, "आज हमारी लता दीदी हमें छोड़कर चली गईं हैं। कल ही बसंत पंचमी का पर्व था और जिनके कंठ से मां सरस्वती का आशीर्वाद हर किसी को मिलता था वो लता दीदी ब्रह्मलोक की यात्रा पर चली गईं। मैं भारी मन से उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।" 

बता दें, लता मंगेशकर ने 92 साल की आयु में दुनिया को अलविदा कहा। मुंबई के अस्पताल में कई दिनों से लताजी का इलाज चल रहा था। लेकिन डॉक्टरों की लाख कोशिशों के बाद भी उनको बचाया ना जा सका। आज पीएम मोदी ने भी उनकी मृत्यु पर शोक प्रकट किया है।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement