Saturday, April 27, 2024
Advertisement

अमिताभ बच्चन को राखी बांधने के बाद ममता बनर्जी ने फिर कही पुरानी बात, बोलीं- मेरे हाथ में होता तो दे देती भारत रत्न

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज मुंबई पहुंचकर अमिताभ बच्चन को राखी बांधी है। इसके बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने एक बार फिर अमिताभ बच्चन के लिए भारत रत्न की मांग की।

Reported By : Sameer Bhaudas Bhise Written By : Jaya Dwivedie Updated on: August 30, 2023 20:17 IST
mamata banerjee, amitabh bachchan- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV अमिताभ बच्चन के परिवार से ममता बनर्जी की मुलाकात।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इंडिया गठबंधन की तीसरी बैठक के लिए बुधवार को मुंबई पहुंचीं। इस बैठक से ठीक पहले ममता बनर्जी, अमिताभ बच्चन से मिलने और उन्हें राखी बांधने के लिए उनके घर जलसा पहुंचीं। दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन ने ममता बनर्जी को पहले ही अपने घर चाय पर आमंत्रित किया था। कुछ ही देर पहले ममता का अमिताभ बच्चन के घर पहुचने का वीडियो भी सामने आया है। इसके कुछ ही देर बाद ममता बनर्जी की अमिताभ और उनके परिवार से मुलाकात की तस्वीरें भी सामने आ गई हैं। 

ममता ने फिर की अमिताभ को भारत रत्न देने की मांग

डेढ़ घंटे की इस मुलाकात में ममता बनर्जी ने कई मुद्दों पर बातचीत की। साथ ही कई पुराने दिनों को भी याद किया। अमिताभ बच्चन के बारे में ममता बनर्जी ने कहा, 'अमिताभ बच्चन को भारत रत्न देना चाहिए। मेरे हाथ में अगर होता तो मैं भारत रत्न दे देती। आज रक्षा बंधन का त्योहार है मैंने अमिताभ बच्चन को राखी बांधी है। दुर्गा पूजा  के लिए मैने बच्चन परिवार को आमंत्रित किया है। इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल केलिए मैन अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, सलमान खान और अनिल कपूर को आमंत्रित किया है।'

याद दिला दें, पिछले साल अमिताभ बच्चन ने कोलकाता अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन समारोह में भी भाग लिया था। इस मौके पर ममता बनर्जी ने भारत रत्न के लिए उनके नाम की वकालत भी की थी।

अमिताभ से की पुराने दिनों की बात
ममता बनर्जी ने आगे बताया, 'अमिताभ बच्चन के साथ पुराने दिनों के बारे में बात हुई। उनके करियर की शुरुआत बंगाल से हुई थी। जया बच्चन एक फिल्म में नायिका थीं, जिसका गाना बंगाल में बहुत फेमस है। बच्चन फैमिली इंडिया की नंबर वन इंडियन फैमिली है।'

ममता से मिला अमिताभ का पूरा परिवार
अमिताभ बच्चन के घर पर ममता बनर्जी का शानदार तरीके से स्वागत हुआ। वहां उन्होंने अमिताभ के परिवार के सभी सदस्यों से मुलाकात की। इस दौरान अमिताभ बच्चन के साथ जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, आराध्या, एश्वर्या राय, श्वेता बच्चन और उनकी बेटी नव्या नवेली नंदा भी मौजूद रहीं। तस्वीर में अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या ममता बनर्जी से आशीर्वाद लेती नजर आ रही हैं। 

इंडिया बैठक पर भी ममता ने की बाक
जिस इंडिया बैठक के लिए ममता बनर्जी मुंबई पहुंचीं है उस पर अपनी भूमिका स्पष्ट करते हुए ममता बनर्जी ने कहा, 'इंडिया अलायन्स में पीएम का चेहरा इंडिया है। कल डिनर है डिनर से पहले चर्चा होगी। पीएम चेहरे के बारे में बात नहीं हुई है। पीएम की बात हमारे लिए सेकंडरी है। प्रायमरी बात इंडिया को बचाना। इंडिया के सेक्युलरिज्म को बचाना है। चुनाव आए, तभी केंद्र सरकार ने सिलेंडर के दाम कम किए हैं। पहले सिलेंडर का दाम इतना ज्यादा बढ़ाया अब सिर्फ 200 रुपये कम किए। भारत मे बहुत गरीब परिवार है। 800-900 रुपये में भी घर कैसे चलेगा।'

ये भी पढ़ें: अमिताभ बच्चन के साथ ममता बनर्जी ने मनाया रक्षाबंधन, दीदी से पोती आराध्या ने लिया आशीर्वाद

KBC 15 में जब आया 'गेम ऑफ थ्रोन्स' से जुड़ा सवाल, कंटेस्टेंट के जवाब देते ही अमिताभ बच्चन बोले- मैं हैरान हूं...!

 

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement