Saturday, January 10, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. O Romeo Release Date: खून से लथपथ, पूरे शरीर पर टैटू, वैलेंटाइन डे आ रहा खूंखार 'ओ रोमियो', शाहिद की पहली झलक ने लूटी वाहवाही

O Romeo Release Date: खून से लथपथ, पूरे शरीर पर टैटू, वैलेंटाइन डे आ रहा खूंखार 'ओ रोमियो', शाहिद की पहली झलक ने लूटी वाहवाही

O Romeo Release Date: शाहिद कपूर और विशाल भारद्वाज की जोड़ी फिर से बड़े पर्दे पर छाने के लिए तैयार है। पहले पोस्टर के साथ नई फिल्म की रिलीज डेट भी सामने आ चुकी है।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published : Jan 09, 2026 04:31 pm IST, Updated : Jan 09, 2026 04:40 pm IST
o romeo- India TV Hindi
Image Source : SHAHID KAPOOR INSTAGRAM शाहिद कपूर।

जाने-माने फिल्ममेकर-एक्टर की जोड़ी विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर एक बार फिर साथ आ रहे है और लंबे इंतजार के बाद उनकी आने वाली फिल्म ‘ओ रोमियो’ से शाहिद कपूर का फर्स्ट-लुक आखिरकार सामने आ गया है। इस फर्स्ट-लुक ने फिल्म प्रेमियों और फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है, क्योंकि यह शाहिद को एक बिल्कुल नए, उग्र और अस्थिर अवतार में पेश करता है। शुक्रवार को मेकर्स ने विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी इस फिल्म से शाहिद कपूर का ‘रोमियो’ के रूप में पहला पोस्टर रिलीज किया।

पोस्टर में दिखा इंटेंस लुक

पोस्टर में शाहिद एक बेहद इंटेंस किरदार में दिखाई देते हैं। उनके चेहरे पर जंगली और लगभग सनकी-सी मुस्कान है, जो खून से सने चेहरे, चोटों और खरोंचों के साथ और भी खौफनाक लगती है। यह लुक साफ़ तौर पर संकेत देता है कि ‘ओ रोमियो’ में उनका किरदार मानसिक और भावनात्मक रूप से काफी जटिल होने वाला है। शाहिद का रफ और रॉ अवतार पोस्टर की सबसे बड़ी खासियत है। टैटू से भरे उनके हाथ, खुली गर्दन वाली डार्क शर्ट, भारी बेल्ट, चेन और आक्रामक बॉडी लैंग्वेज उनके किरदार को विद्रोही और खतरनाक बनाते हैं। लाल रंग के बैकग्राउंड और उनके आक्रामक पोज़ ने पूरे पोस्टर को एक रहस्यमयी और अस्थिर माहौल दे दिया है, जो विशाल भारद्वाज की फिल्मों की पहचान रहा है। पोस्टर शेयर करते हुए शाहिद कपूर ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन लिखा, 'रोमियो ओ रोमियो तुम कहां हो ओ’रोमियो!'

यहां देखें पोस्ट

इन फिल्मों में साथ किया है काम

इसके साथ ही शाहिद ने यह भी संकेत दिया कि शनिवार, 10 जनवरी को फिल्म से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया जाएगा, जिससे फैंस की उत्सुकता और बढ़ गई है। ‘ओ रोमियो’ विशाल भारद्वाज और शाहिद कपूर का चौथा सहयोग है। इससे पहले यह जोड़ी ‘कमीने’, ‘हैदर’ और ‘रंगून’ जैसी चर्चित फिल्मों में साथ काम कर चुकी है। खास तौर पर ‘हैदर’ को दोनों के करियर का एक अहम पड़ाव माना जाता है, ऐसे में इस नई फिल्म से भी दर्शकों की उम्मीदें काफी ऊंची हैं। इससे पहले मेकर्स ने एक नए पोस्टर के साथ फिल्म के टाइटल और रिलीज़ डेट की घोषणा की थी। विशाल भारद्वाज ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, 'आ रहा है… #ORomeo… इस वैलेंटाइन डे पर…'

इस दिन रिलीज होगी फिल्म

पिछले साल अगस्त में शाहिद कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर विशाल भारद्वाज के साथ फिल्म के सेट से एक ब्लैक-एंड-व्हाइट तस्वीर साझा की थी, जिसमें दोनों किसी सीन पर चर्चा करते नजर आ रहे थे। उस समय शाहिद ने बताया था कि यह फिल्म उन्हें एक पूरी तरह से अलग किरदार निभाने का मौका दे रही है। दूरदर्शी निर्माता साजिद नाडियाडवाला द्वारा प्रस्तुत और नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म में तृप्ति डिमरी और नाना पाटेकर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। ‘ओ रोमियो’ 13 फरवरी 2026 वैलेंटाइन वीक के दौरान, सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

ये भी पढ़ें: Jana Nayagan को UA सर्टिफिकेट मिलने के बाद क्या बच्चे देख सकते हैं थलापति विजय की ये फिल्म?

Jana Nayagan New Release Date: अब इस दिन थलापति विजय करेंगे धमाका, इस त्योहार पर रिलीज होगी फिल्म

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement