Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉलीवुड की धाकड़ सिंगर हैं पियूष पांडे की बहन, संगीत की दुनिया पर करती हैं राज, आज भी नहीं आवाज का रिप्लेसमेंट

बॉलीवुड की धाकड़ सिंगर हैं पियूष पांडे की बहन, संगीत की दुनिया पर करती हैं राज, आज भी नहीं आवाज का रिप्लेसमेंट

पियूष पांडे के निधन की खबर ने सभी को शोक में डाल दिया। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि उनकी बहन भी बॉलीवुड की दिग्गज सिंगर हैं।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Oct 25, 2025 11:10 am IST, Updated : Oct 25, 2025 11:10 am IST
Piyush Panday- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@ILAARUN पियूष पांडे

प्रसिद्ध भारतीय विज्ञापन जगत के दिग्गज पीयूष पांडे का 70 वर्ष की आयु में निधन हो गया। पद्मश्री पुरस्कार विजेता और ओगिल्वी इंडिया के निर्माता का शुक्रवार, 24 अक्टूबर, 2025 को एक संक्रमण से पीड़ित होने के बाद निधन हो गया। विज्ञापन जगत के दिग्गज, पीयूष को उनकी रचनात्मकता और बुद्धिमता के सम्मिश्रण से शक्तिशाली, प्रासंगिक कहानियों के लिए जाना जाता था, जो लाखों भारतीयों के दिलों में गूंजती थीं। जैसे-जैसे उद्योग ने उनके जैसे प्रतिभाशाली व्यक्ति को खोया, शोक संवेदनाओं का तांता लग गया और उनके निजी जीवन में रुचि बढ़ी। लेकिन कम ही लोग जानते हैं कि पियूष पांडे की बहन भी बॉलीवुड की धाकड़ सिंगर हैं और उनका नाम है इला अरुण। 

गा चुकी हैं कई शानदार गाने

दिवंगत भारतीय विज्ञापन जगत के दिग्गज पीयूष पांडे की बहन इला अरुण एक अनुभवी भारतीय अभिनेत्री, टीवी कलाकार और राजस्थानी लोक एवं लोक-पॉप गायिका हैं। इला अपनी कच्ची, ज़मीनी और दमदार आवाज़ के लिए जानी जाती हैं। उन्हें राजस्थानी लोक संगीत का शौक है, जिसे उन्होंने व्यापक श्रोताओं के लिए आधुनिक रूप दिया है। उनके कुछ सबसे सफल स्वतंत्र एकल और एल्बमों में रेशम का रूमाल, वोट फॉर घाघरा, मेरा अस्सी कली का घाघरा और बिछुड़ा शामिल हैं। इला अरुण ने लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल और ए.आर. रहमान जैसे शीर्ष संगीत निर्देशकों के साथ काम करते हुए कई हिंदी और अन्य भारतीय भाषाओं के गीतों को अपनी आवाज दी है। उनके लोकप्रिय सहयोगी पार्श्वगीतों में अलका याग्निक के साथ फ़िल्म खलनायक (1993) का गाना "चोली के पीछे", "लम्हे" (1991) का गाना 'मोरनी बागा मा बोले' और 'स्लमडॉग मिलियनेयर' (2008) का गाना 'रिंगा रिंगा' शामिल हैं। इला ने अभिनय में भी कदम रखा है, और व्यावसायिक और समीक्षकों द्वारा प्रशंसित, दोनों ही फिल्मों में महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। उनकी सबसे यादगार भूमिका जोधा अकबर (2008) में चतुर महाम अंगा की है। इला अरुण का अपने भाई पीयूष पांडे के साथ बहुत गहरा रिश्ता था और उनके निधन से वे बहुत दुखी हैं। इंडियन एक्सप्रेस को उनके निधन का कारण बताते हुए उन्होंने कहा, 'मेरे भाई का आज सुबह 5:50 बजे निमोनिया की जटिलताओं के कारण निधन हो गया। वह आईसीयू में थे। एक बहन होने के नाते, मैं कह सकती हूँ कि वह एक अनमोल भाई और हमारे परिवार की जान थे।'

विज्ञापन जगत के दिग्गज थे पियूष पांडे

पीयूष पांडे ने अपनी चुटीली कहानियों और मनोरंजक दृश्यों के ज़रिए भारतीय विज्ञापन जगत को नई परिभाषा दी। उनके सबसे प्रसिद्ध विज्ञापन अभियानों में फेविकोल, कैडबरी और एशियन पेंट्स के विज्ञापन शामिल थे। दिवंगत पीयूष पांडे ने ओगिल्वी इंडिया के साथ चार दशक से ज्यादा समय बिताया, जहां उन्होंने कार्यकारी अध्यक्ष और विश्वव्यापी मुख्य रचनात्मक अधिकारी के रूप में कार्य किया। उनके योगदान के लिए, उन्हें 2016 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री से सम्मानित किया गया। वह कान्स लायंस इंटरनेशनल फेस्टिवल ऑफ़ क्रिएटिविटी में जूरी अध्यक्ष के रूप में कार्य करने वाले पहले एशियाई भी थे।

ये भी पढ़ें- BB 19 का घर छोड़कर जाने वाले हैं अमाल मलिक? क्या है पिता डब्बू के पोस्ट की सच्चाई, वीकेंड के वॉर पर बहाए थे आंसू

बिग बॉस 19: बसीर की नेहल संग बढ़ रही नजदीकियां, मां ने कह दी ऐसी बात, खुद होने लगीं ट्रोल

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement