बॉलीवुड में जब भी कोई नया स्टार अपने करियर की शुरुआत करता है तो यही सोचकर फिल्मों का रुख करता है कि एक दिन इंडस्ट्री के सबसे बड़े स्टार्स में मेरा नाम शुमार होगा। लेकिन, इंडस्ट्री में कई ऐसे स्टार हैं, जिन्होंने बैनर तले बनी फिल्म से डेब्यू किया, साथ में बड़े स्टार नजर आए, लेकिन इसके बाद भी इन्हें सफलता नसीब नहीं हुई और कुछ ही फिल्में करके ये अभिनय की दुनिया से दूर हो गए। 2016 में 'रमैया वस्तावैया' से डेब्यू करने वाले गिरीश कुमार भी ऐसे ही स्टार्स में से एक हैं। गिरीश ने 2013 में डेब्यू किया, जिसके तीन साल बाद इनकी दूसरी फिल्म आई और फिर ये कभी बड़े पर्दे पर दिखाई नहीं दिए। मगर आज गिरीश कॉर्पोरेट की दुनिया पर राज कर रहे हैं।
प्रभु देवा की फिल्म से किया डेब्यू
गिरीश कुमार ने 2013 में प्रभु देवा की रोमांटिक कॉमेडी 'रमैया वस्तावैया' से डेब्यू किया। इस फिल्म में उनके साथ साउथ सुपरस्टार कमल हासन की बेटी श्रुति हासन नजर आईं। इस फिल्म में गिरीश ने एक अमीर घराने के लड़के राम और श्रुति ने गांव की लड़की सोना का किरदार निभाया। फिल्म के गाने तो काफी पसंद किए गए, गिरीश भी दर्शकों को पसंद आए। उनके क्यूट अंदाज ने लोगों का दिल जीता, लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई।
3 साल बाद की दूसरी फिल्म
रमैया वस्तावैया के फ्लॉप होने के बाद गिरीश बड़े पर्दे से ओझल हो गए। इसके बाद उन्होंने 3 साल बाद यानी 2016 में ' लवशुदा' के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की, लेकिन ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिर गई। इस फिल्म की असफलता के बाद गिरीश ने अभिनय से दूरी बना ली और अब 9 साल में वह किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं। हालांकि, गिरीश भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन कमाई के मामले में वह बड़े-बड़े स्टार पर भारी हैं।
फिल्मी और पावरफुल घराने से ताल्लुक रखते हैं गिरीश
बता दें, गिरीश कुमार एक बड़े और पावरफुल फिल्मी घराने से ताल्लुक रखते हैं। उनके पिता कुमार एस. तौरानी और चाचा रमेश एस. तौरानी हैं, जो इंडियन फिल्म इंडस्ट्री की प्रमुख कंपनियों में से एक टिप्स इंडस्ट्रीज के संस्थापक हैं। एक्टिंग से दूरी बनाने के बाद गिरीश ने भी फैमिली बिजनेस जॉइन कर लिया और अब टिप्स इंडस्ट्रीज के सीओओ के तौर पर काम कर रहे हैं, जिसकी मार्केट वैल्यू 2024 में 10,500 करोड़ के पार थी। ईकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, गिरिश की पर्सनल नेट वर्थ करीब 2,164 करोड़ रुपये है, जो बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स से कहीं ज्यादा है।
इन स्टार्स से कमाई में आगे हैं गिरीश
गिरीश नेटवर्थ के मामले में बॉलीवुड के क टॉप स्टार्स से आगे हैं। जिनमें रणबीर कपूर से लेकर रणवीर सिंह जैसे स्टार्स के नाम भी शामिल हैं। रणबीर कपूर की नेटवर्थ जहां 345 करोड़ रुपये है तो वहीं रणवीर सिंह की संपत्ति 245 करोड़ रुपये है। इन स्टार्स की नेटवर्थ देखी जाए तो गिरिश उनसे काफी आगे हैं।
ये भी पढ़ेंः
दुर्गा पंडाल में युग-नीसा की कानाफूसी, पूजा में व्यस्त दिखीं काजोल, फिर बच्चों पर लुटाया प्यार