Thursday, December 18, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. रवि किशन की तीन बेटियां, एक है मार्केटिंग एक्सपर्ट तो दूसरी ने पकड़ी पापा की राह, तीसरी बनना चाहती है स्नाइपर

रवि किशन की तीन बेटियां, एक है मार्केटिंग एक्सपर्ट तो दूसरी ने पकड़ी पापा की राह, तीसरी बनना चाहती है स्नाइपर

रवि किशन वो स्टार हैं, जिन्होंने भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक का सफर तय किया है। इन दिनों वह 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। रवि किशन अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी काफी चर्चा में रहते हैं, खासतौर पर अपनी बेटियों को लेकर, जो तीन अलग-अलग क्षेत्र में नाम रोशन कर रही हैं।

Written By: Priya Shukla
Published : Jul 30, 2025 08:12 pm IST, Updated : Jul 30, 2025 08:12 pm IST
Ravi Kishan- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@ITSRIVAKISHAN/@RAVIKISHANN रवि किशन।

रवि किशन इन दिनों 'सन ऑफ सरदार 2' को लेकर सुर्खियों में हैं। अजय देवगन और मृणाल ठाकुर स्टारर इस फिल्म में भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार रवि किशन एक पंजाबी की भूमिका में नजर आने वाले हैं, ऐसे में उनके फैंस बेहद खुश हैं। रवि किशन ने अपने करियर में काफी लंबा सफर तय किया है और एक्टिंग से साथ-साथ राजनीति की दुनिया में भी नाम कमाया है। लेकिन, क्या आप उनकी बेटियों के बारे में जानते हैं? रवि किशन ने 1993 में प्रीति शुक्ला से शादी की थी, जिनसे उनके चार बच्चे हैं, तीन बेटियां और एक बेटा। खास बात तो ये है कि रवि किशन भले ही एक बड़े एक्टर हैं, लेकिन उनकी बेटियां अलग-अलग क्षेत्र में नाम रोशन कर रही हैं।

रवि किशन की तीन बेटियां और एक बेटा है

आमतौर पर रवि किशन की एक ही बेटी के चर्चे होते हैं और वो हैं रीवा शुक्ला, जो खुद भी एक एक्ट्रेस हैं। रीवा ने अपने पिता की राह चुनते हुए एक्टिंग की दुनिया की ओर कदम बढ़ाए। रवि किशन की और भी बेटियां हैं, जिनमें से बड़ी बेटी तनिष्का शुक्ला मार्केटिंग की दुनिया में छाई हुई हैं तो वहीं उनकी तीसरी बेटी ने एक ऐसा रास्ता चुना, जिसके बारे में रवि किशन ने सोचा भी नहीं था। रवि किशन की तीसरी बेटी इशिता शुक्ला देश की सेवा करना चाहती थीं और इसलिए उन्होंने NCC जॉइन कर ली। वो स्नाइपर बनना चाहती हैं।

स्नाइपर बनना चाहती हैं इशिता

रवि किशन ने शुभांकर शुक्ला के साथ अपनी बेटी इशिता के फैसले पर बात की थी। जब उनसे पूछा गया कि नेता और एक्टर आमतौर पर अपने बच्चों को फौज में नहीं भेजते और आपकी बेटी अग्निवीर बनी तो इस पर उन्होंने कहा-  'सच कहूं तो मैं उसे नहीं भेजना चाहता था। मैं झूठ क्यों बोलूं, ये फैसला उसका खुद का था। मैंने कहा कि क्यों बनना एनसीसी कैडेट? ये बहुत मुश्किल है, गर्मी में तुम एनसीसी कैडेट बनोगी, 3 साल दिल्ली में रहोगी... स्नाइपर बनना है... क्यों? उसने जवाब में कहा- आप क्यों कुर्ता पहनकर, बैग लेकर पार्लियामेंट जाते हो? उसके इस जवाब के बाद मैं शांत हो गया और कहा- जाओ।'

अलग-अलग क्षेत्र में एक्टिव हैं रवि किशन की तीनों बेटियां

रवि किशन की दो बेटियां रीवा और इशिता सोशल मीडिया पर भी एक्टिव हैं। रीवा ने 2020 में 'सब कुशल मंगल' से फिल्मी दुनिया में कदम रखे थे, इसके अलावा वह कई म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं। वहीं इशिता सोशल मीडिया पर अपनी एनसीसी ट्रेनिंग के कई वीडियो और तस्वीरें शेयर कर चुकी हैं। उन्होंने दिल्ली में कर्तव्य पथ पर परेड में भी हिस्सा लिया था, जिसकी झलक उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी। ऐसे में फैंस इंतजार में हैं कि आखिर वो दिन कब आएगा, जब इशिता अपनी ट्रेनिंग खत्म करके इंडियन आर्मी ज्वॉइन करेंगी या फिर कोई और रास्ता चुनेंगी। वहीं तनिष्का की बात करें तो वह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव नहीं हैं, वह ज्यादातर काम से जु़ड़े पोस्ट ही शेयर करती हैं।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement