Sunday, January 18, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. जॉय अवॉर्ड्स में हिस्सा लेने पहुंचे शाहरुख खान, शेयर किया ग्रांड एंट्री का वीडियो

जॉय अवॉर्ड्स में हिस्सा लेने पहुंचे शाहरुख खान, शेयर किया ग्रांड एंट्री का वीडियो

शाहरुख खान रियाद में आयोजित जॉय अवार्ड्स 2026 में हिस्सा लेने पहुंचे। यहां का एक वीडियो भी शाहरुख खान ने शेयर किया है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jan 18, 2026 05:56 pm IST, Updated : Jan 18, 2026 05:56 pm IST
Shahrukh Khan- India TV Hindi
Image Source : IMAGE SOURCE-X@IAMSRK शाहरुख खान

बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने रियाद में आयोजित जॉय अवार्ड्स 2026 में बेहद खूबसूरत अंदाज में शिरकत की और रेड कार्पेट पर अपने सहज स्टाइल और आकर्षण का जलवा बिखेरा। जॉय अवार्ड्स के आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल द्वारा साझा किए गए एक वीडियो में, 'पठान' स्टार ने इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह सऊदी अरब में छुट्टियां बिताना चाहते हैं।

एसआरके ने कहा, 'यहां आना हमेशा अच्छा लगता है। मुझे पहले वाले अवार्ड्स याद हैं, और तब से यह शहर और भी विकसित और खूबसूरत हो गया है, और यहां वापस आना बेहद सुखद है।' सऊदी अरब में अपने प्रशंसकों से मिले अपार प्यार और समर्थन पर उन्होंने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा, 'यह अद्भुत है। जब मैं पहली बार यहां आया था, तब से लेकर अब तक, यह जानकर कि यहां के लोग मेरे काम को पसंद कर रहे हैं, यह बहुत उत्साहवर्धक, बहुत सम्मानजनक और गरिमापूर्ण है, और मुझे यह बहुत अच्छा लगता है। मुझे लगता है कि यहां हर कोई बहुत मिलनसार, प्यारा और मेहमाननवाज है।'

कर चुके हैं फिल्म की शूटिंग

उन्होंने बताया कि वह पहले भी सऊदी अरब में अपनी एक फिल्म की शूटिंग कर चुके हैं और वहां अधिक समय बिताने की इच्छा व्यक्त की। उन्होंने आगे कहा, 'मुझे यहां के स्थान, हर वो जगह जहां मैं गया हूं, संस्कृति, लोग और खाना बहुत पसंद आया। यहां आना वाकई बहुत अच्छा लगता है। काश मैं और अधिक समय बिता पाता। पिछली बार मैंने लगभग 12 दिन बिताए थे, लेकिन अब मैं यहां रुकना चाहता हूं और छुट्टी मनाने आना चाहता हूं, काम के लिए नहीं।' शाहरुख खान 2026 जॉय अवार्ड्स में शामिल होने वाले सितारों में से एक थे, जिनमें मिली बॉबी ब्राउन, कैटी पेरी और 'स्क्विड गेम' के सितारे ली जंग-जाए और ली ब्युंग-हुन भी शामिल थे। इस कार्यक्रम के लिए उन्होंने काले रंग का ब्लेज़र और मैचिंग ट्राउज़र पहना था। अपने ट्विटर हैंडल पर, बॉलीवुड अभिनेता ने सऊदी अरब के जनरल एंटरटेनमेंट अथॉरिटी के अध्यक्ष तुर्की अललशिख के साथ हुई दिल छू लेने वाली बातचीत साझा करते हुए लिखा, 'मेरे दोस्त, आपसे मिलकर हमेशा आनंद और खुशी होती है। और समारोह शानदार और भव्य था। #जॉयअवार्ड्स के पचास साल पूरे होने पर बधाई।'

किंग में नजर आएंगे शाहरुख खान

वर्क फ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान सिद्धार्थ आनंद की फिल्म 'किंग' में नजर आएंगे, जिसका निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और मार्फ्लिक्स पिक्चर्स ने किया है। पिछले साल उनके 60वें जन्मदिन पर, फिल्म निर्माताओं ने फिल्म का एक टीज़र जारी किया था, जिसमें दिल दहला देने वाले दृश्य, तेज रफ्तार एक्शन और खान का एक ऐसा रूप दिखाया गया है जो दर्शकों ने पहले कभी नहीं देखा। चांदी जैसे सफेद बालों, तीखे भावों और गंभीर व्यक्तित्व के साथ, अभिनेता एक निर्मम और रहस्यमय शख्सियत को जीवंत करते हैं।

ये भी पढ़ें- इरफान खान और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की साइलेंट फिल्म, दिखाती है मरती इंसानियत की कहानी, देखकर सुन्न पड़ जाएगा दिमाग!

असरदार कॉमेडी के बाद भी पिट गई राहू केतु फिल्म, फुकरे की जोड़ी का नहीं चला जादू, 3 दिनों में कर पाई महज इतनी कमाई

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Bollywood से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement