Wednesday, September 11, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. सनी कौशल संग डेटिंग रूमर्स पर शरवरी ने तोड़ी चुप्पी, चुटकी लेने से बाज नहीं आए अभिषेक बनर्जी

सनी कौशल संग डेटिंग रूमर्स पर शरवरी ने तोड़ी चुप्पी, चुटकी लेने से बाज नहीं आए अभिषेक बनर्जी

बॉलीवुड एक्टर सनी कौशल और एक्ट्रेस शरवरी वाघ के डेटिंग की रूमर्स सुर्खियों में बनी रहती हैं, लेकिन अब एक्ट्रेस ने इस पर चुप्पी तोड़ दी है और रिश्ते की सच्चाई बता दी है। फिल्म 'वेदा' में जल्द ही शरवरी नजर आने वाली हैं।

Written By: Jaya Dwivedie @JDwivedie
Published on: August 09, 2024 19:37 IST
Sunny kaushal Sharvari wagh- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM सनी कौशल और शरवरी वाघ।

बॉलीवुड में एक्टर्स जैसे ही कुछ फिल्मों में काम करते हैं उनके डेटिंग रूमर्स शुरू हो जाते हैं। फिल्मों से ज्यादा फिर उनके अफेयर और डेट नाइट्स की चर्चा होती हैं। इन दिनों सनी कौशल संग शरवरी वाघ की डेटिंग रूमर्स चर्चा में हैं। दोनों अक्सर एक साथ स्पॉट किए जाते हैं। कई बार दोनों को एक साथ पार्टी करते हुए भी स्पॉट किया गया है। अब शरवरी जल्द ही फिल्म 'वेदा' में जॉन अब्राहम के साथ एक्शन अवतार में नजर आने वाली हैं। ऐसे में एक बार फिर सनी कौशल संग रिलेशन की बाते सुर्खियों में आ गई हैं। अब हाल में ही एक्ट्रेस ने इस पर रिएक्ट कर दिया है और अपने रिश्ते की सच्चाई जग जाहिर कर दी है। एक्ट्रेस की बात पर उनकी साथी कलाकार अभिषेक बनर्जी भी चुटकी लेने से बाज नहीं आए हैं। 

सनी संग रिश्ते को लेकर क्या बोलीं शरवरी 

शायराना अंदाज में जब इंडिया टीवी के एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में शरवरी वाघ से सनी कौशल संग डेटिंग रूमर्स को लेकर सवाल किया गया तो एक्ट्रेस ने बिना झिझके एक टूक जवाब दिया। शरवरी ने साफ इंकार किया और इसे मुस्कुराते हुए झूठ करार दिया। शरवरी ने कहा, 'झूठ है!' इस पर जब पूछा गया कि क्या सच में झूठ है? तो इस पर अभिषेक बनर्जी ने रिएक्ट करते हुए कहा, 'एक्टर बहुत अच्छी हैं, बाकी आप देख लो।' वहीं  शरवरी वाघ भी कहती हैं, 'अब कह दिया आप यकीन नहीं कर रहे हैं।' आगे एक्ट्रेस ने कहा, 'मैं तो रूमर्स में यकीन नहीं करती और मेरे दर्शक भी न करें।' अभिषेक बनर्जीने फिर चुटकी लेते हुए कहा, 'हां हां इसमें न ही पड़ें।'

इन फिल्मों में दिखा शरवरी का दमदार अंदाज

'बंटी और बबली 2' से करियर की शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस शरवरी वाग हाल में ही 'मुंजया' में नजर आईं। इस हॉरर-कॉमेडी फिल्म को सिनेमाघरों में खूब पसंद किया गया और कम बजट में बनी इस फिल्म ने 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई की और सुपरहिट बन गई। इस फिल्म में शरवरी के किरदार की खूब तारीफ हुई। इसके अलावा ओटीटी पर रिलीज हुई 'महाराज' में भी शरवरी वाघ नजर आईं। जुनैद खान की डेब्यू फिल्म में शरवरी का किरदार एक बबली लड़की का था, इसमें वो खूब जचीं। अब जल्द ही एक्ट्रेस निखिल अडवाणी द्वारा निर्देशित 'वेदा' में जॉन अब्राहम और अभिषेक बनर्जी के साथ नजर आएंगी। वैसे शरवरी एक पॉलिटिकल फैमिली से आती हैं। वो महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर जोशी की पोती हैं।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement