Wednesday, December 24, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. बॉलीवुड का ये धाकड़ डायरेक्टर करेगा AI का इस्तेमाल, लेकिन रख दी ये खास शर्त

बॉलीवुड का ये धाकड़ डायरेक्टर करेगा AI का इस्तेमाल, लेकिन रख दी ये खास शर्त

बॉलीवुड डायरेक्टर शूजित सिरकार ने हाल ही में अपनी फिल्मों में आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस के उपयोग को लेकर खुलकर बात की है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Aug 20, 2025 10:56 pm IST, Updated : Aug 20, 2025 10:56 pm IST
Shoojit Sircar- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@SHOOJITSIRCAR शूजित सिरकार

भारत के सबसे प्रसिद्ध फिल्म निर्माताओं में से एक शूजित सिरकार ने अपनी संवेदनशील फिल्मों से लोगों के दिलों में जगह बनाई है। पीकू, मद्रास कैफे, अक्टूबर और सरदार उधम जैसी फिल्मों के लिए जाने जाने वाले इस निर्देशक को सिनेमा के माध्यम से जीवन और समाज पर उनके सूक्ष्म दृष्टिकोण के लिए हमेशा सराहा गया है। अब उन्होंने कृत्रिम बुद्धिमत्ता यानी आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस पर अपना दृष्टिकोण साझा किया है, जो एक ऐसा विषय है जिस पर क्रिएटिव इंडस्ट्री में बहस चल रही है। निर्देशक ने अब फिल्म निर्माण में एआई के अनुप्रयोग पर विचार किया और बताया कि ऐसी तकनीक के उपयोग के मूल में नैतिक जिम्मेदारी क्यों होनी चाहिए। एक तटस्थ लेकिन विचारशील रुख बनाए रखते हुए, फिल्म निर्माता ने स्वीकार किया कि तकनीक तब तक समस्याजनक नहीं है जब तक उसका गैर-जिम्मेदाराना उपयोग न किया जाए।

नैतिकता है महत्वपूर्ण पहलू

ज़ूम के साथ एक साक्षात्कार में निर्देशक ने बताया, 'नैतिकता एक महत्वपूर्ण पहलू है जो हमारे हर काम पर लागू होता है। तकनीक के साथ यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि हम सीमाओं का उल्लंघन न करें। यह व्यक्ति पर निर्भर करता है। अगर कोई महत्वपूर्ण कहानी है जिसे व्यक्त करने की जरूरत है और जिसे एआई के जरिए व्यक्त किया जा सकता है, तो मैं इसके लिए तैयार हूं। यह सब तकनीक के दुरुपयोग और गैर-ज़िम्मेदाराना व्यवहार के इर्द-गिर्द घूमता है। अगर तकनीक आपकी जरूरतों को पूरा करती है और आपके कामों को आसान बनाती है, तो मैं इसे अपनाऊंगा।'

रांझणा पर भी की खुलकर बात

फिल्म निर्माता ने रांझणा के तमिल संस्करण, अंबिकापथी, जिसे एआई वाली एंडिंग के साथ फिर से रिलीज किया गया था, को लेकर उठे विवाद पर भी बात की। हालांकि उन्होंने स्वीकार किया कि उन्होंने व्यक्तिगत रूप से पुनः रिलीज किया गया संस्करण नहीं देखा है, उन्होंने रचनाकार की दृष्टि की रक्षा के महत्व पर जोर दिया। सिरकार ने कहा, 'मैंने रांझणा नहीं देखी है, लेकिन मैंने इसमें किए गए बदलावों के बारे में सुना है। इस देश में हर फिल्म निर्माता के काम, साथ ही कला और प्रतिभा के हर रूप की रक्षा के लिए हमेशा से यही लड़ाई रही है।'

कलात्मक स्वतंत्रता पर दिया जोर

अक्टूबर में रिलीज हुए निर्देशक ने आगे इस बात पर जोर दिया कि कलात्मक स्वतंत्रता पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता और इसे हर हाल में संरक्षित किया जाना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, 'उनकी रचनात्मक दृष्टि को संरक्षित किया जाना चाहिए। हम अपनी कला की रक्षा के लिए अपना जीवन समर्पित करते हैं। किसी को भी इसे नज़रअंदाज नहीं करना चाहिए, न ही किसी को इसे कमतर आंकना चाहिए। मैं रांझणा में किए गए बदलावों पर टिप्पणी नहीं कर सकता, लेकिन हम अपनी कलात्मक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखने का प्रयास करते हैं। अगर किसी के पास कोई दृष्टि है, तो उसकी रक्षा करना हमारा कर्तव्य है। चुनौती उस सुरक्षा में ही है। हमें उसे नष्ट करने के बजाय उसके संरक्षण पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए।'

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement