दिवंगत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने कुछ दिनों पहले ही अपने दूसरे बेटे का दुनिया में स्वागत किया। उनके घर एक बार फिर खुशियां लौटीं। बड़े बेटे सिद्धू मूसेवाला की मौत के बाद से ही परिवार उस दुख से उबरने में लगा हुआ था। अब खुशियां आई ही थीं कि उन पर एक बार फिर ग्रहण लगता दिख रहा है। सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह हाल में ही एक वीडियो जारी कर के अपनी परेशानी दुनियावालों के सामने रखी है। बलकौर सिंह का दावा है कि भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार बच्चे के पैदा होने के बाद उत्पीड़न कर रही हैं और ये उत्पीड़न बच्चे को लेकर ही किया जा रहा है।
बेटे के जन्म के सामने खड़ी हुई मुसीबत
बलकौर सिंह और उनकी पत्नी चरण कौर ने अपने इकलौते बेटे शुभदीप सिंह सिद्धू जो कि सिद्धू मूस वाला के नाम से मशहूर थे, उनको खोने के लगभग दो साल बाद 17 मार्च को दूसरे बच्चे का स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने मंगलवार को एक सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, 'आपके दुआओं और वाहेगुरु के आशीर्वाद के कारण हमें अपना शुभदीप वापस मिल गया, लेकिन आज सुबह मन बहुत परेशान हो गया, सोचा कि आपको भी इसके बारे में पता होना चाहिए। प्रशासन सुबह से मुझे परेशान कर रहा है। मुझसे बच्चे के दस्तावेज पेश करने के लिए कह रही है। वो मेरी औलाद है, बच्चा लीगल है इसे साबित करने के लिए मुझसे तरह तरह के सवाल कर रहे हैं।'
सरकार के सामने रखी बलकौर ने अपनी बात
इसी वीडियो में बलकौर सिंह ने आगे कहा, 'मैं सरकार से एक विनती करना चाहता हूं, खास तौर से सीएम भगवंत मान से कि थोड़ा इस बात का तर्स खाओ कि ट्रीटमेंट तो पूरा हो जाए। आप इसके बाद मुझे जहां बुलाओगे मैं आऊंगा, मैं कहीं भागने वाला नहीं हूं, हर जगह पहुंचूंगा, लेकन बस एक बार ट्रीटमेंट पूरा होने दीजिए। मैं बहुत दुखी हूं, इसलिए आपसे सख्त शब्दों में कह रहा हूं, आप अपनी कही हुई बातों से यू-टर्न ले लेते हैं। आपके जितने सलाहकार हैं वो जो सलाह देते हैं वो फैसले बनते हैं और फिर उन्हें रोका नहीं जाता। मैं आपको सख्त शब्दों में कह रहा है कि मैं यू-टर्न लेने वाला नहीं हूं, जो कहता हूं वो करता हूं। जहां तक बात कानून की है मेरे बेटे ने 28 साल की अपनी जिंदजी कानून के दायरे में रहकर जी है। मैं भी एक फैजी रहा हूं और कानून का सम्मान करता हूं। मैं आपको यकीन दिलाना चाहता हूं कि मैं कानून के हर पहलू पर खरा उतरूंगा। मैंने कोई कानून नहीं तोड़ा है और किया है तो मुझे जेल में डाल दो और फिर भी विश्वास नहीं है तो पहले एफआईआर करो और फिर मेरे ऊपर कार्रवाई करो और मैं सारे लीगल कागजात पेश कर के इससे बाहर निकलकर दिखाऊंगा।'
यहां देखें वीडियो
इस दिन हुई थी सिद्धू मूसेवाला की मौत
बता दें, 29 मई 2022 को पंजाब के मनसा जिले में हमलावरों ने सिद्धू मूसेवाला की हत्या कर दी थी। वह 28 वर्ष के थे। इसी साल उन्होंने पंजाब विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर मनसा से चुनाव लड़ा लेकिन हार गए। उनकी मौते के बाद उनके माता-पिता ने आईवीएफ से बेबी प्लान किया और अब हाल में उसे जन्म दिया है।
ये भी पढ़ें: न लग्जरी गाड़ी, न बंगला, उधारी पर कट रही थी एल्विश यादव की जिंदगी; खुद पिता ने खोला कच्चा चिट्ठा
प्रेग्नेंसी की खबरों पर फिर भड़कीं 'गुम है किसी के प्यार में' की पाखी, बताया क्यों हुई थीं बेहोश