Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. बॉलीवुड
  4. Confirm: 'टाइगर 3' की रिलीज डेट आई सामने, सलमान खान ने कहा- आ रहे हैं...

Confirm: 'टाइगर 3' की रिलीज डेट आई सामने, सलमान खान ने कहा- आ रहे हैं...

Tiger 3 Release Date Confirm: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 की रिलीज डेट सामने आई है। एक शानदार टीजर के साथ इस फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा की गई है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Mar 04, 2022 11:58 am IST, Updated : Mar 04, 2022 12:11 pm IST
Tiger 3 Release Date Confirm- India TV Hindi
Image Source : YRF टाइगर 3

Highlights

  • 'टाइगर 3' की रिलीज डेट कर दी गई कंफर्म
  • वीडियो में सलमान-कैटरीन कुछ इस तरह दिखे
  • सलमान के फैंस हो गए हैं बेहद खुश!

Tiger 3 Release Date Confirm: सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 की रिलीज डेट सामने आई है। एक शानदार टीजर के साथ इस फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा की गई है। सलमान वीडियो में सोए दिख रहे हैं तो वहीं कैटरीना कैफ भयंकर तरीके से चाकूबाजी करती दिखीं। वीडियो पर फैंस जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

सलमान खान ने ट्वीट किया है- "हम सब अपना अपना ख्याल रखें... टाइगर 3 ईद 2023 पर... हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगा।" फिल्म को तीन भाषाओं में एक साथ रिलीज किया जाएगा। अगले साल ईद पर इस फिल्म को देखेंगे।

टाइगर 3 का टीडर कैटरीन कैफ ने शेयर करके लिखा है- "टाइगर और जोया ईद 2023 के मौके पर सिनेमाघरों में वापस आ रहे हैं। #Tiger3 with #YRF50" कैटरीना की इस पोस्ट पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं। साथ ही कैटरीना के लुक के बारे में लिख रहे हैं।

सलमान और कैटरीना की फिल्म की शूटिंग कोरोना महामारी के कारण बाधित हुई। लेकिन अब मूवी की शूटिंग लगभग पूरी हो चुकी है। पिछले महीने सलमान, कैटरीना और इमरान हाशमी शूटिंग के लिए दिल्ली आए थे। इसके बाद उनकी तस्वीरें भी सामने आई थी।

Latest Bollywood News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement