
'बॉर्डर 2' के कलाकार वर्तमान में पुणे में प्रतिष्ठित राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA) में अपने तीसरे शेड्यूल की शूटिंग कर रहे हैं। इसी बीच बॉर्डर-2 के 2 सितारे सैर पर निकल गए। अभिनेता अहान शेट्टी और वरुण धवन ने हाल ही में पुणे मेट्रो की सैर पर नजर आए। दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दोनों मास्क लगाए मेट्रो में चढ़ते हैं लेकिन लोग उन्हें पहचान नहीं पाते। मेट्रो बॉगी के बीच में लोगों से घिरे ये दोनों फिल्मी सितारे मुस्कुराते नजर आ रहे हैं। दोनों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। क्लिप में अहान, वरुण और क्रू मेंबर्स को शहर में शाम की सैर के बाद होटल वापस जाने की कोशिश करते हुए दिखाया गया है। वीडियो ने तुरंत ध्यान आकर्षित किया।
पुणे में शूट हो रही फिल्म बॉर्डर-2
अनुराग सिंह द्वारा निर्देशित बॉर्डर 2 में सनी देओल अपनी सबसे प्रतिष्ठित भूमिकाओं में से एक में वापसी कर रहे हैं, जिसमें दिलजीत दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी जैसे कलाकार शामिल हैं। फिल्म का निर्माण दिसंबर 2024 में शुरू हुआ और अब एनडीए में इसका तीसरा शेड्यूल चल रहा है। इस शेड्यूल में प्रमुख सैन्य दृश्य फिल्माए जाएंगे। सनी देओल ने सोशल मीडिया पर कलाकारों के साथ एक फोटो भी शेयर की, जिसका शीर्षक था, 'जब सभी बल एक साथ आते हैं! #BORDER2।'
अगले साल रिलीज होगी फिल्म
2026 के गणतंत्र दिवस सप्ताहांत के लिए रिलीज सेट बॉर्डर 2 को लेकर उत्साह बढ़ता जा रहा है, खासकर सेट से साझा की गई ऐसी आकर्षक झलकियों के साथ। यह फिल्म गणतंत्र दिवस से ठीक पहले 23 जनवरी, 2026 को सिनेमाघरों में उतरेगी और 'बॉर्डर 2' देशभक्ति और भाईचारे के लिए एक श्रद्धांजलि होगी। कुल मिलाकर क्लासिक फिल्म के सीक्वल से उम्मीदें काफी अधिक हैं।
सुपरहिट रहा था फिल्म का पहला पार्ट
बता दें कि फिल्म बॉर्डर का पहला पार्ट करीब 2 दशक पहले रिलीज हुआ था और बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रहा था। अब इस फिल्म के दूसरे पार्ट की शूटिंग शुरू हो गई है। अब देखना होगा कि ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कितनी गदर मचा पाती है। फिल्म में सुनील शेट्टी के बेटे अहान शेट्टी भी अहम किरदार में नजर आने वाले हैं।