Sunday, April 28, 2024
Advertisement

वेटरन कन्नड़ निर्देशक के.वी. राजू का हुआ निधन

राजू ने 1982 में के.वी. के सहयोगी निर्देशक के रूप में फिल्म उद्योग में प्रवेश किया। राजू ने निर्देशक और लेखक के रूप में 1984 में फिल्म 'ओलेव बदुकु' से शुरूआत की थी।

IANS Written by: IANS
Published on: December 24, 2021 23:42 IST
वेटरन कन्नड़ निर्देशक के.वी. राजू का हुआ निधन- India TV Hindi
Image Source : TWITTER वेटरन कन्नड़ निर्देशक के.वी. राजू का हुआ निधन

बेंगलुरु: वेटरन कन्नड़ निर्देशक, लेखक के.वी. राजू का शुक्रवार को बेंगलुरु में उनके आवास पर निधन हो गया। राजू ने अमिताभ बच्चन अभिनीत 'इंद्रजीत' का निर्देशन किया था, और 'उधार की जिंदगी' में काजोल और जितेंद्र का निर्देशन किया था।

राजू ने सुपरहिट कन्नड़ फिल्में 'युद्धकंडा', 'बेली मोदगालु', 'इंद्रजीत', 'कड़ाना', 'बेली कलुंगारा' और समीक्षकों द्वारा प्रशंसित 'हुलिया' फिल्म का निर्देशन किया है। उन्होंने हाल ही में रिलीज होने वाली फिल्म 'सत्यम' के लिए एक पटकथा और संवाद लेखक के रूप में भी काम किया था।

राजू ने 1982 में के.वी. के सहयोगी निर्देशक के रूप में फिल्म उद्योग में प्रवेश किया। राजू ने निर्देशक और लेखक के रूप में 1984 में फिल्म 'ओलेव बदुकु' से शुरूआत की थी।

राजू 80 और 90 के दशक में ब्लॉकबस्टर देकर कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में सनसनी बन गए थे। उन्होंने ज्यादातर सभी कन्नड़ सुपरस्टार्स के साथ काम किया। उन्होंने अमिताभ बच्चन और जयाप्रदा अभिनीत अपनी फिल्म 'इंद्रजीत' से हिंदी फिल्म उद्योग में कदम रखा था।

Latest Bollywood News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Bollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement