Sunday, April 28, 2024
Advertisement

'मिस्टर बीन' के कारण ब्रिटेन में ईवी की बिक्री में आई गिरावट, जानिए क्यों एक्टर रोवन एटकिंसन को माना जा रहा जिम्मेदार

माना जा रहा है कि 'मिस्टर बीन' के किरदार से दुनिया भर में मशहूर एक्टर रोवन एटकिंसन के कारण ब्रिटेन में ईवी यानी इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियां नहीं बिक रहीं हैं। जानिए इसके पीछे की वजह...

Written By : IANS Edited By : Ritu Tripathi Published on: February 08, 2024 19:05 IST
Mr Bean AKA actor Rowan Atkinson- India TV Hindi
Image Source : X Mr Bean AKA actor Rowan Atkinson

ब्रिटेन में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में गिरावट के लिए हॉलीवुड की मशहूर कॉमेडी फिल्म सीरीज 'मिस्टर बीन' के एक्टर रोवन एटकिंसन को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। दुनिया भर में इन दिनों इलेक्ट्रिक कारों को पेट्रोल और डीजल के बेहतर विकल्प के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे में एक हॉलीवुड स्टार का एक आर्टिकल ब्रिटेन के ईवी बाजार पर भारी पड़ गया है। जी हां, ब्रिटेन में इलेक्ट्रिक कारों की बिक्री में गिरावट के लिए 'मिस्टर बीन' के एक्टर रोवन एटकिंसन को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है।

एक्टर ने 2023 में दिया था विवादास्पद बयान

थिंक टैंक ग्रीन अलायंस ने 2035 तक पेट्रोल-डीजल कारों को चरणबद्ध तरीके से बंद करने में यूके सरकार के सामने आने वाली मुख्य बाधाओं पर अपने विचार प्रस्तुत किए। स्काई न्यूज के अनुसार, थिंक टैंक ने एक्टर द्वारा लिखे गए एक आर्टिकल को फ्लैक किया और इसे ईवी के लिए हानिकारक माना। एक्टर ने जून 2023 में विवादास्पद टिप्पणी की थी।

एक्टर ने बताया था अपना अनुभव

थिंक टैंक ने स्काई न्यू के हवाले से हाउस ऑफ लॉर्ड्स को बताया, ''सबसे हानिकारक आर्टिकलों में से एक द गार्जियन में रोवन एटकिंसन द्वारा लिखा गया एक अंश था। दुर्भाग्य से, फैक्ट चेक कभी भी मूल झूठे दावे के समान दर्शकों तक नहीं पहुंचते हैं।''

एक्टर के आर्टिकल का टाइटल था, "मुझे इलेक्ट्रिक वाहन पसंद है, और मैंने इसे सबसे पहले अपनाया। लेकिन धीरे-धीरे मैं खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहा हूं। ईवी 'थोड़े निष्प्राण' थे और एक्टर में उनकी लिथियम-आयन बैटरी के उपयोग की आलोचना की।"

इसे भी पढ़ें- 

'फाइटर' में दीपिका पादुकोण कैसे बनीं स्क्वाड्रन लीडर 'मिन्नी', बीटीएस वीडियो में दिखा रोमांचक सफर

यामी गौतम और आदित्य धर के घर गूंजने वाली है किलकारी, एक्ट्रेस के बेबी बंप को देखकर लोग देने लगे बधाइयां

'फाइटर' के आगे धूल चाटेगी 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया', पहले दिन शाहिद कपूर की फिल्म करेगी इतनी कमाई

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement