Sunday, December 28, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. हॉलीवुड
  4. विल स्मिथ ने आखिरकार ऑस्कर स्टेज पर थप्पड़ मारने के लिए क्रिस रॉक से मांगी माफी, कहा- मैं गलत था

विल स्मिथ ने आखिरकार ऑस्कर स्टेज पर थप्पड़ मारने के लिए क्रिस रॉक से मांगी माफी, कहा- मैं गलत था

विल स्मिथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए क्रिस रॉक से माफी मांगी है। उन्होंने लिखा, "हिंसा अपने सभी रूपों में जहरीली और विनाशकारी है। कल रात के अकादमी पुरस्कारों में मेरा व्यवहार अस्वीकार्य और अक्षम्य था।"

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Mar 29, 2022 11:29 am IST, Updated : Mar 29, 2022 11:29 am IST
विल स्मिथ ने थप्पड़ के लिए क्रिस रॉक से मांगी माफी- India TV Hindi
Image Source : TWITTER विल स्मिथ ने थप्पड़ के लिए क्रिस रॉक से मांगी माफी

Highlights

  • विल स्मिथ की वाइफ पर कमेंट करना क्रिस रॉक को भारी पड़ गया था।
  • क्रिस रॉक को स्टेज पर आकर विल स्मिथ ने चांटा मार दिया था।

लॉस एंजेलिस: कल ऑस्कर के मंच पर कुछ ऐसा हुआ जो पहली बार किसी टीवी शो के इतिहास में हुआ। हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ ने ऑस्कर के स्टेज पर जाकर कॉमेडियन क्रिस रॉक को थप्पड़ मार दिया। हर कोई दंग रह गया, और इसके बाद सोशल मीडिया पर चर्चा होने लगी कि विल स्मिथ ने सही किया या गलत किया। लेकिन अब विल स्मिथ ने आखिरकार माफी मांग ली है। 

विल स्मिथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए क्रिस रॉक से माफी मांगी है। उन्होंने लिखा, "हिंसा अपने सभी रूपों में जहरीली और विनाशकारी है। कल रात के अकादमी पुरस्कारों में मेरा व्यवहार अस्वीकार्य और अक्षम्य था।"

क्रिस रॉक को थप्पड़ मारने पर आया एकेडमी का बयान, कहा- किसी भी हिंसा...

"मैं सार्वजनिक रूप से आपसे माफी मांगना चाहता हूं, क्रिस। मैं लाइन से बाहर था और मैं गलत था। मैं शर्मिदा हूं और मेरे कार्यों से उस आदमी का संकेत नहीं मिला जो मैं बनना चाहता हूं। प्यार की दुनिया में हिंसा के लिए कोई जगह नहीं है।"

उन्होंने कहा, " मैं अकादमी, शो के निमार्ताओं, सभी उपस्थित लोगों और दुनिया भर में देख रहे सभी लोगों से माफी मांगना चाहूंगा।"

Oscar 2022: रोते हुए विल स्मिथ ने मांगी माफी, कहा-'प्यार आपको उल्टे काम करवा देता है'

इनपुट-आईएएनएस

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Hollywood News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement