मुंबई: बॉलीवुड फिल्म 'अर्जुन पटियाला' का पहला गाना 'मैं तेरा दीवाना' रिलीज हो गया है। इस गाने को पंजाबी के मशहूर सिंगर गुरु रंधावा ने गाया है। गुरु रंधावा ने सचिन-जिगर सिंह मिलकर इस गाने का म्यूजिक भी तैयार किया है। मैं तेरा दीवाना में दिलजीत दोसांझ और कृति सेनन ठुमके लगाते और नाचते झूमते नजर आ रहे हैं।
रोहित जुगराज के निर्देशन में बनी अर्जुन पटियाला फिल्म में रोनित रॉय, रोहित रॉय और मोहम्मद जीशान अयूब जैसे शानदार कलाकार अभिनय करते नजर आएंगे। दिनेश विजन, भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और संदीप लेजेल इस फिल्म को प्रोड्यूस कर रहे हैं। बता दें, दिनेश विजन की पिछली फिल्म ‘लुका छुपी’ में भी कृति सेनन लीड रोल में थीं। फिल्म में सनी लियोनी का एक खास गाना भी है। फिलहाल आप सुनिए ये गाना जो आज रिलीज हुआ है-
कृति सेनन और दिलजीत दोसांझ की फिल्म 'अर्जुन पटियाला' 26 जुलाई को रिलीज होने जा रही है।
Also Read:
Kabir Singh Box Office Collection Day 5: शाहिद- कियारा फिल्म कबीर सिंह 100 करोड़ के क्लब में शामिल
नाम कमाने के लिए फिल्मों के साथ-साथ ये काम करेंगी आलिया भट्ट
Birthday Special: फिल्मों में आने से पहले ये काम करते थे अर्जुन कपूर



