Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. संगीत
  4. 'घर घर सिंगर' के लिए उत्साहित हैं नेहा कक्कड़ की बहन सोनू, कहा- दर्शकों को पसंद आएगा शो

'घर घर सिंगर' के लिए उत्साहित हैं नेहा कक्कड़ की बहन सोनू, कहा- दर्शकों को पसंद आएगा शो

नेहा कक्कड़ अपनी बहन सोनू और भाई टोनी के साथ 'लॉकडाउन सिंगिंग सुपरस्टार' शो ला रही हैं।

Written by: IANS
Published : May 06, 2020 09:01 pm IST, Updated : May 06, 2020 09:01 pm IST
नेहा कक्कड़ और सोनू...- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM नेहा कक्कड़ और सोनू कक्कड़

मुंबई: गायिका सोनू कक्कड़ अपने छोटे भाई-बहनों और संगीत कलाकारों नेहा कक्कड़ और टोनी कक्कड़ के साथ एक शो में काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं। वह कहती हैं कि वे ऐसे कठिन समय में लोगों का मनोरंजन करने को लेकर रोमांचित हैं। ये तीनों 'घर घर सिंगर' का हिस्सा होंगे। इस शो के माध्यम से वे भारत के पहले लॉकडाउन सिंगिंग सुपरस्टार की तलाश करेंगे।

सोनू ने कहा, "अपने व्यस्त कार्यक्रम के मद्देनजर हममें से किसी ने निकट भविष्य में ऐसा कुछ भी नहीं देखा था और यह अवसर बेहतर समय पर नहीं आ सकता था। हम ऐसे कठिन समय में लोगों के लिए मनोरंजन का स्रोत बनकर रोमांचित हैं और यह शो लोगों के लिए देश के किसी भी हिस्से से अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बड़ा मंच होगा।"

उन्होंने आगे कहा, "हम तीनों इस तरह के शो की शुरुआत कर रहे हैं। हम सिर्फ यह उम्मीद कर रहे हैं कि दर्शकों को शो उतना ही पसंद आए, जितना हम उनके लिए इसे बनाने को लेकर उत्साहित हैं।" शो का प्रसारण जी टीवी पर होगा।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Music से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें मनोरंजन

Advertisement
Advertisement
Advertisement