Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. 'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद टली 'भूल चूक माफ' की थिएटर रिलीज, जानें कब और कहां देखें राजकुमार राव की फिल्म

'ऑपरेशन सिंदूर' के बाद टली 'भूल चूक माफ' की थिएटर रिलीज, जानें कब और कहां देखें राजकुमार राव की फिल्म

राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर 'भूल चूक माफ' को लेकर फिल्म के निर्माताओं ने एक बड़ा फैसला लिया है। निर्माताओं की ओर से फिल्म की थिएट्रिकल रिलीज को ठीक एक दिन पहले रद्द कर दिया गया है, अब ये फिल्म सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी।

Written By: Priya Shukla
Published : May 08, 2025 12:20 pm IST, Updated : May 08, 2025 12:20 pm IST
Bhool Chuk Maaf- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी 'भूल चूक माफ'

राजकुमार राव और वामिका गब्बी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भूल चूक माफ' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। ये फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। ये एक रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें राजकुमार राव-वामिका गब्बी और टाइम लूप को दिखाया गया है। फिल्म का ट्रेलर पहले ही सुर्खियों में है और फिल्म के कलाकार भी इसकी रिलीज को लेकर काफी एक्साइटेड थे, लेकिन अब 'भूल चुक माफ' के निर्माताओं ने फिल्म की सिनेमाघरों में रिलीज से ठीक एक दिन पहले एक बड़ा कदम उठाया है। मैडॉक फिल्म्स की ओर से दी गई अपडेट के अनुसार अब ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी।

अब थिएटर में रिलीज नहीं होगी 'भूल चूक माफ'

'राष्ट्र की भावना' का हवाला देते हुए, निर्माताओं ने भूल चुक माफ की तय तारीख से एक दिन पहले सिनेमाघरों में रिलीज को रद्द कर दिया है। पहले फिल्म 9 मई को सिल्वर स्क्रीन पर रिलीज होने थी, लेकिन अब 16 मई, 2025 को ओटीटी अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी। मेकर्स ने ये ऐलान भारतीय सेना द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' को सफलतापूर्वक चलाने के एक दिन बाद किया। ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 9 आतंकवादी ठिकानों को नष्ट कर दिया। राजकुमार और वामिका दोनों ने इसके लिए सशस्त्र बलों को धन्यवाद दिया था।

मैडॉक फिल्म्स का पोस्ट

सोशल मीडिया पर एक नोट में, भूल चूक माफ के निर्माताओं ने लिखा, "हाल की घटनाओं और पूरे देश में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर, हमने मैडॉक फिल्म्स और अमेजन एमजीएम स्टूडियोज में अपने पारिवारिक मनोरंजन वाली फिल्म भूल चूक माफ को 16 मई को सीधे आपके घरों तक लाने का फैसला किया है, सिर्फ प्राइम वीडियो पर, दुनिया भर में। हालांकि हम इस फिल्म को आपके साथ सिनेमाघरों में मनाने का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे, लेकिन देश की भावना सबसे पहले आती है। जय हिंद।"

भूल चूक माफ के बारे में

कॉमेडी-ड्रामा फिल्म करण शर्मा द्वारा लिखी और निर्देशित की गई है। फिल्म की स्टार कास्ट में राजकुमार राव, वामिका गब्बी और सीमा पाहवा मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म अब अगले शुक्रवार को प्राइम वीडियो पर रिलीज़ होगी। भूल चूक माफ़ का निर्माण दिनेश विजान ने मैडॉक फ़िल्म्स के बैनर तले किया है। प्रोडक्शन हाउस ने हाल ही में 2025 में 'छावा' और 'स्काई फोर्स' जैसी हिट फिल्में बनाई हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement