Monday, July 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. जब टीवी सीरियल देखने के लिए बहुओं पर सवार हुई सास की रूह, जान लेने पर हुई उतारू, 9 बजे गांव में बजती है मौत की घंटी

जब टीवी सीरियल देखने के लिए बहुओं पर सवार हुई सास की रूह, जान लेने पर हुई उतारू, 9 बजे गांव में बजती है मौत की घंटी

सामंथा रुथ प्रभु की पहली प्रोडक्शन फिल्म 'शुभम' ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। जिसे उनके प्रोडक्शन हाउस त्रालाला मूविंग पिक्चर्स के तहत बनाया गया है। यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है, जिसकी कहानी बहुत ही धमाकेदार है। इसमें कोई बड़ा स्टार नहीं है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Jun 22, 2025 19:08 IST, Updated : Jun 22, 2025 19:08 IST
subham movie
Image Source : INSTAGRAM सीरियल बना मौत की वजह

एक वक्त था जब हम सभी अपनी दादी-नानी और मां से कई तरह की कहानियां सुनाते थे। लेकिन, आज हम फोन और टीवी की दुनिया में ऐसे खो गए है कि हमारे आस-पास क्या और कैसे हो रहा है? इस पर ध्यान ही नहीं दे पा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर, सदियों से महिलाएं भी अपने पसंदीदा टीवी सीरियल देखने के लिए घंटों तक टेलीविजन स्क्रीन से चिपकी रहती हैं। भारत में आज भी आधे से ज्यादा आबादी अपना मनोरंजन करने के लिए टीवी सीरियल का सहारा लेते हैं। चाहे 'रामायण' हो या फिर 'अनुपमा' अगर किसी महिला को कुछ पसंद आ गया तो वह उसे देखने के लिए अपना समय निकाल ही लेती है। आज हम आपको एक ऐसी ही धांसू साउथ की फिल्म के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें टीवी सीरियल की पूरी कहानी देखने के लिए कई सास-दादी की आत्मा उनकी बहुओं को अपने वश में करती है और आस-पास के लोगों को परेशान कर देती है।

2025 की नंबर 1 साउथ हॉरर-कॉमेडी

हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार सामंथा रुथ प्रभु की पहली प्रोडक्शन फिल्म 'शुभम' की जो 9 मई, 2025 को ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। जिसे उनके प्रोडक्शन हाउस त्रालाला मूविंग पिक्चर्स के तहत बनाया गया है। इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में कोई बड़ी एक्ट्रेस, एक्टर या विलेन नहीं है। लेकिन, अपनी दमदार कहानी से लोगों का दिल जीत लिया है। फिल्म का निर्देशन प्रवीण कंद्रेगुला ने किया है और इसमें हर्षित मालगिरेड्डी श्रिया कोंथम चरण पेरी शालिनी कोंडेपुडी गविरेड्डी श्रीनिवास और श्रावणी जैसे कलाकार नजर आएंगे। खास बात ये है कि सामंथा ने 'शुभम' फिल्म में एक कैमियो भूमिका निभाई है, जिसमें वह एक तांत्रिक के रूप में दिखाई देती हैं। एक्ट्रेस ने इस फिल्म से निर्माण में भी कदम रख दिया है।

फिल्म शुभम की धांसू कहानी

काहनी की शुरुआत में देखने को मिलता है कि कुछ पुरुष बैठकर बात कर रहे होते हैं कि वे अपनी पत्नियों के सामने अल्फा मेल कैसे बनते हैं। हालांकि, इस बीच उनके घर की महिलाओं को हर दिन रात 9 बजे चलने वाले एक टीवी शो को देखने की आदत लग जाती है। इसके कारण गांव के आदमियों का जीना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में सभी लोग तांत्रिक (सामंथा रुथ प्रभु) के पास मदद के लिए जाते हैं। यह कहानी एक केबल टीवी ऑपरेटर श्रीनू और उसकी पत्नी श्रीवल्ली के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में, श्रीनू की पत्नी और गांव की अन्य महिलाएं हर रात 9 बजे एक लोकप्रिय टीवी धारावाहिक देखते समय अजीब हरकतें करने लगती हैं। बाद में जब खुलासा होता है कि उनकी दादी और सास की आत्मा उनकी पत्नियों को वश में करके एक सीरियल देती है, जिसके लिए वह किसी की जान भी ले सकती हैं तो वह हैरान हो जाते हैं। इसके बाद सभी पुरुष अपनी पत्नियों को बचाने के लिए बड़ा कदम उठाते हैं। फिल्म 'शुभम' की कहानी का अंत देख आप इमोशनल हो जाएंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement