Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. ओटीटी
  4. ओटीटी पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का डोज, इस वीक रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज

ओटीटी पर मिलेगा एंटरटेनमेंट का डोज, इस वीक रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज

इस हफ्ते ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आपका एंटरटेनमेंट करने के लिए कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। कॉमेडी, क्राइम और एक्शन से भरपूर ये मूवी और सीरीज आपको पूरी तरह से बांधे रखेगी।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Mar 16, 2025 11:50 pm IST, Updated : Mar 16, 2025 11:50 pm IST
OTT release this week- India TV Hindi
Image Source : X इस हफ्ते ओटीटी रिलीज

ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस हफ्ते आपको एंटरटेन करने के लिए कई नई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने को तैयार है। कॉमेडी, हॉरर, क्राइम और एक्शन से भरपूर ये मूवी और सीरीज आपको टेंशन फ्री कर देगी। अगर आप इस हफ्ते घर पर रहकर कुछ खास देखना चाहते हैं तो तैयार हो जाइए इन बेहतरीन फिल्मों और वेब सीरीज के लिए जो रिलीज होने वाली है। हर बार की तरह इस बार भी एक से बढ़कर एक शोज आने वाले हैं जो दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करेंगे। 16 से लेकर 23 मार्च के बीच ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली ये लेटेस्ट सीरीज और मूवीज बिल्कुल भी मिस न करें। यहां देखें पूरी लिस्ट...

नाम: अनोरा

ओटीटी प्लेटफॉर्म: जियो हॉटस्टार
रिलीज डेट: 17 मार्च 2025

ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 में सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार जीतने वाली पॉपुलर हॉलीवुड फिल्म 'अनोरा' ओटीटी रिलीज के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस फिल्म को 17 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। बता दें कि इसने कुल 5 ऑस्कर अवॉर्ड्स को अपने नाम किए थे।

नाम: खाकी- द बंगाल चैप्टर
ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट: 20 मार्च 2025 

'खाकी- द बिहार चैप्टर' की कहानी देखना का लोगों को लंबे समय से इंतजार था। पहले सीजन की शानदार सफलता के बाद अब मेकर्स इस वेब सीरीज का दूसरा सीजन 'खाकी- द बंगाल चैप्टर' लेकर आ रहे हैं। 20 मार्च को ये सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम की होगी।

नाम: मिस्ट्री: द रेजीडेंस
ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट: 20 मार्च 2025

पॉलिटिकल ड्रामा हॉलीवुड की डॉक्युमेंट्री सीरीज 'मिस्ट्री- द रेजीडेंस' भी 20 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। ये सीरीज मशहूर लेखक केट एंडरसन ब्रॉउर की इसी नाम की बुक से प्रेरित है।

नाम: ऑफिसर ऑन ड्यूटी
ओटीटी प्लेटफॉर्म: नेटफ्लिक्स
रिलीज डेट: 20 मार्च 2025

बेहतरीन और दमदार थ्रिलर फिल्म 'ऑफिसर ऑन ड्यूटी' को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स से भी पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। अब ये मूवी सिनेमाघरों के बाद ओटीटी पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। निर्देशक जीतू जोसेफ की मलयालम भाषा की एक्शन और सस्पेंस-थ्रिलर 20 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने जा रही है।

नाम: कन्नेडा
ओटीटी प्लेटफॉर्म: जियो हॉटस्टार
रिलीज डेट: 21 मार्च 2025

1990 के दौर पर बनी वेब सीरीज 'कन्नेडा' के ट्रेलर ने रिलीज होते ही धूम मचा दी थी, जिसके बाद से लोग इसे देखने के लिए काफी एक्साइटेड थे। इस सीरीज में 1984 के सिख दंगों के बाद कनाडा गए पंजाबी युवाओं के गैंगस्टर बनने की कहानी को दिखाया जाएगा। ये सीरीज 21 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी। 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। OTT News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement