Saturday, December 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद अली गोनी का भावुक ट्वीट, शहनाज गिल के लिए कही ये बात

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद अली गोनी का भावुक ट्वीट, शहनाज गिल के लिए कही ये बात

सिद्धार्थ शुक्ला की अचानक मौत से सभी स्तब्ध हैं। बिग बॉस में नज़र आ चुके अली गोनी ने भावुक पोस्ट लिखा है। साथ ही शहनाज गिल का भी जिक्र किया है।

Written by: India TV Entertainment Desk
Published : Sep 03, 2021 09:57 am IST, Updated : Sep 03, 2021 04:26 pm IST
aly goni tweet after sidharth shukla death wrote stay strong sana aka shehnaaz gill - India TV Hindi
Image Source : INSTA: SHEHNAAZGILL/ALYGONI सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद अली गोनी का ट्वीट, शहनाज गिल के लिए कही ये बात 

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनके अचानक चले जाने से उनके फैंस के साथ-साथ पूरी इंडस्ट्री गमगीन है। किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि एक दिन पहले जो फिट दिखता था, जिसे हंसते-खेलते और मुस्कुराते हुए लोग देखते थे, वो यूं ही अचानक सब कुछ छोड़कर नींद की आगोश में चला जाएगा। सिद्धार्थ के घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए आने वालों का तांता लगा हुआ है। सिद्धार्थ की पर्सनैलिटी, उनकी मेहनत और व्यवहार ने पूरी इंडस्ट्री को उनका मुरीद बना रखा था और यही वजह है कि कोई ये मानने को तैयार नहीं है कि एक सितारा यूं झटके में टूट जाएगा। बिग बॉस में नज़र आ चुके अली गोनी भी सदमे में हैं। वो शहर से बाहर थे, लेकिन सिद्धार्थ की मौत की खबर सुनने के बाद फौरन मुंबई आकर उनके घर पहुंचे। उन्होंने एक ट्वीट शेयर किया है, जिसमें शहनाज गिल का भी जिक्र है। 

सिद्धार्थ और शहनाज की जोड़ी कितनी मशहूर थी, ये जगजाहिर है। बिग बॉस में दोनों की दोस्ती और बॉन्डिंग के लोग कायल थे। ऑन और ऑफस्क्रीन उनकी केमिस्ट्री फैंस को बहुत पसंद थी। सिद्धार्थ की मौत के बाद लोग शहनाज को लेकर बेहद चिंतित हैं। इस दुख की घड़ी में अली गोनी ने शहनाज को मजबूत रहने को लेकर ट्वीट किया है।

सुशांत सिंह राजपूत की बहन ने सिद्धार्थ शुक्ला को किया याद, कहा: तुम्हारी कमी खलेगी

सिद्धार्थ शुक्ला के निधन के बाद अली गोनी ने ट्वीट किया- 'चेहरा जो हमेशा हंसते हुए देखा, खुश देखा, लेकिन आज जैसा देखा बस दिल टूट गया। सना मजबूत रहना। #numb #heartbroken'

सिद्धार्थ शुक्ला ने गुरुवार को अपनी आखिरी सांस ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनका निधन दिल का दौरा पड़ने की वजह से हुआ। सिद्धार्थ के गुजर जाने से मनोरंजन जगत में शोक की लहर छा गई है। प्रशंसकों के साथ ही साथ सिने जगत के सितारे भी सिद्धार्थ को श्रद्धांजलि दे रहे हैं और उन्हें याद कर रहे हैं।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement