Thursday, July 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. IIM से पढ़े हैं बालिका बधु फेम अविका गौर के बॉयफ्रेंड, 6 महीने तक किया था फ्रेंडजोन, ऐसे शुरू हुई लवस्टोरी

IIM से पढ़े हैं बालिका बधु फेम अविका गौर के बॉयफ्रेंड, 6 महीने तक किया था फ्रेंडजोन, ऐसे शुरू हुई लवस्टोरी

बालिका बधु फेम एक्ट्रेस अविका गौर ने अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड मिलिंद से सगाई कर ली है। मिलिंद आईआईएम से पढ़े हैं और कॉरपोरेट की दुनिया में काम करते हैं। दोनों कुछ साल से रिलेशनशिप में थे।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Jun 12, 2025 8:58 IST, Updated : Jun 12, 2025 15:02 IST
Avika Gor
Image Source : INSTAGRAM अविका गौर

टीवी की दुनिया के सुपरहिट सीरियल 'बालिका बधु' की एक्ट्रेस अविका गौर ने बीते रोज अपने लंबे समय के बॉयफ्रेंड मिलिंद से सगाई कर ली है। अविका ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीरें शेयर कर जानकारी दी है। मशहूर एक्ट्रेस अविका बीते कुछ साल से मिलिंद के साथ रिलेशनशिप में थीं और अक्सर ही तस्वीरें शेयर करती रहती थीं। अब दोनों ने सगाई कर ली है और शादी की तैयारियों में जुट गए हैं। ऐसे में फैन्स की दिलचस्पी ये जानने में है कि मिलिंद चंदवानी कौन हैं?

IIM से की है पढ़ाई

मिलिंद चंदवानी ग्लैमर की दुनिया से दूर रहते हैं और कॉरपोरेट में काम करते हैं। मिलिंद एक सफल कॉर्पोरेट प्रोफेशनल होने के साथ-साथ एक समर्पित समाजसेवी भी हैं। वर्तमान में वे कुकू एफएम में सीनियर प्रोडक्ट मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं। उन्होंने 'कैंप डायरीज' नामक एक एनजीओ की स्थापना की है, जो युवाओं को समाज सेवा से जोड़ने का कार्य करता है। मिलिंद ने बेंगलुरु स्थित डीएससीई से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की है और इसके बाद IIM अहमदाबाद से एमबीए किया। साल 2019 में वे MTV रोडीज रियल हीरोज और Zee Heroes जैसे लोकप्रिय रियलिटी शोज में भी नजर आ चुके हैं। उनकी पेशेवर उपलब्धियों और समाज में किए गए योगदान ने उन्हें अविका की नजरों में और भी खास बना दिया है।

कुछ साल से रिलेशनशिप में हैं अविका गौर

बता दें कि टीवी की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस अविका गौर की मिलिंद से मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड के जरिए हुई थी। अविका ने एक इंटरव्यू में इसको लेकर बात की थी। जिसमें अविका ने बताया कि कॉमन फ्रेंड के जरिए मुलाकात हुई और दोस्त बन गए। लेकिन मुझे मिलिंद काफी पसंद आए थे। हालांकि मिलिंद ने अविका को 6 महीने तक फ्रेंडजोन किया हुआ था। लेकिन इसके बाद दोनों की दोस्ती गहरी हुई और दोनों को प्यार हो गया। दोनों कुछ साल तक रिलेशनशिप में रहे। मिलिंद अपने इंस्टाग्राम पर खुलकर फोटो भी शेयर करते रहे। दोनों ने अब इस रिश्ते को आधिकारिक बना लिया है। बीते रोज दोनों ने सगाई कर ली है। अब दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement