Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. KBC 17: हर दिन 500 रुपये कमाने वाले कंटेस्टेंट ने जीते 50 लाख, करोड़पति बनने से चूके

KBC 17: हर दिन 500 रुपये कमाने वाले कंटेस्टेंट ने जीते 50 लाख, करोड़पति बनने से चूके

केबीसी 17 में हाल ही में छिंदर पाल ने 50 लाख रुपये जीत लिए हैं। हालांकि 1 करोड़ के सवाल से पहले ही उन्होंने अपना गेम क्विट कर लिया है।

Written By: Shyamoo Pathak
Published : Sep 19, 2025 01:43 pm IST, Updated : Sep 19, 2025 01:52 pm IST
KBC 17- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@KBC केबीसी 17

टीवी की दुनिया का टीआरपी का किंग शो कौन बनेगा करोड़पति का 17वां सीजन इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है। हाल ही में इस शो में पहुंचे एक कारपेंटर कंटेस्टेंट ने 50 लाख रुपये जीतकर सभी को चौंका दिया है। इस कंटेस्टेंट्स का नाम है छिंदर पाल और रोजाना 500 रुपये कमाते हैं। लेकिन यहां अमिताभ बच्चन के सामने हॉटसीट पर अपना जलवा दिखाया और 50 लाख रुपये जीते। हालांकि छिंदर पाल करोड़पति बनने से चूक गए हैं। 

क्या था 1 करोड़ी सवाल?

छिंदर पाल ने 50 लाख रुपये जीते और 1 करोड़ी सवाल को सुनकर गेम क्विट कर दिया। ये सवाल था, 'ग्रेट ट्रिगोनोमेट्रिकल सर्वे ऑफ इंडिया के प्रमुख बनने से पहले, जॉर्ज एवरेस्ट ने 1814-1816 तक इनमें से किस द्वीप का सर्वेक्षण किया था? A. जेजू, B. जमैका, जर्सी, D. जावा।' हालांकि छिंदर ने इस सवाल को सुनकर उत्तर नहीं दिया और खेल से विदा ले ली। लेकिन इससे पहले ही छिंदर 50 लाख रुपये जीत चुके थे। इस सवाल का सही जवाब ऑप्शन डी यानी जावा था। बाद में अमिताभ बच्चन ने इसका भी खुलासा किया। 

केबीसी 17 की धूम

बता दें कि बीते 17 साल से धमाकेदार शो केबीसी इन दिनों प्रसारित हो रहा है। रोजाना यहां नए-नए कंटेस्टेंट्स देखने को मिलते हैं। साथ ही अमिताभ बच्चन का चिप-परिचित अंदाज भी देखने को मिलता है। अब छिंदर पाल के क्विट करने के बाद नए कंटेस्टेंट्स को हॉटसीट पर जगह मिलने वाली है। 

25 लाख के सवाल में ली थी मदद

छिंदर पाल  25 लाख रुपये के प्रश्न के लिए संकेत सूचक का उपयोग करते हैं। ये सवाल था, '2008 में यूके में हाउस ऑफ लॉर्ड्स के डिप्टी स्पीकर के रूप में नियुक्त भारतीय मूल के पहले व्यक्ति कौन थे? A. स्वराज पॉल, B. करण बिलिमोरिया, C. मेघनाद देसाई, D. कुमार भट्टाचार्य।' विकल्प A और D बचे। वह अपनी आखिरी जीवन रेखा 50:50 का उपयोग करता है और जोखिम लेने का फैसला करता है। वह विकल्प A का सही उत्तर देता है। 

रोजाना 500 रुपये कमाते हैं छिंदर

छिंदर ने बताया कि वे काफी कम पैसा कमा पाते हैं। छिंदर बताते हैं, 'मेरी आय बहुत कम थी... लगभग 500-600 रुपये। जब हम होटल वापस गए... मैं अपनी पत्नी से बात कर रहा था। बड़ा बेटा क्रिकेट, छोटा बेटा फुटबॉल, दोनों के लिए मैं उन्हें अच्छे कोचिंग संस्थान में दाखिला दिलाऊंगा। मेरी पत्नी कह रही थी, 'हमारा क्या?' इसलिए आज, मुझे लगता है कि आज हम अपने लिए भी कुछ कर सकते हैं। मैं अब अपने बेटों की शिक्षा पूरी तरह से सुनिश्चित कर सकता हूं।'

ये भी पढ़ें: नीली आंखें, कातिल फिगर, ‘कोई मिल गया’ के राज सक्सेना की बेटी है बला की खबसूरत, टस से मस नहीं होगी नजर

डॉक्टरी के बाद भी कम नहीं हुआ फिल्मों के लिए जुनून, ठाठ-बाट छोड़ किया सट्रगल, अब 'जबरदस्त' बनकर छा गया एक्टर

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement