
टीवी की दुनिया की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों कैंसर से जूझ रही हैं और अस्पताल में इलाज का हर अपडेट भी फैन्स के साथ शेयर करती रहती है। दीपिका ने अब अपने पति शोएब इब्राहिम के जन्मदिन पर एक भावुक नोट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने अस्पताल के अनुभव पर अपनी भावनाएं साझा की हैं। दीपिका को लीवर कैंसर की सर्जरी के बाद अस्पताल से छुट्टी मिलने के कुछ ही दिन बाद उन्होंने अपने पति शोएब का जन्मदिन मनाया। दीपिका कक्कड़ ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें भी शेयर की हैं - जिसमें उन्होंने खुशी के मौके मनाए और हाल ही में अस्पताल में भर्ती होने के दौरान की तस्वीरें भी हैं।
अस्पताल के दिनों को याद कर भावुक हुईं दीपिका
पहली तस्वीर में दीपिका और शोएब हाथ पकड़कर अस्पताल के गलियारे में चलते हुए दिखाई दिए। दोनों की पीठ कैमरे की तरफ थी। अगली कुछ तस्वीरों में कपल कैमरे के लिए पोज देते और जिंदगी के कई खास पलों का जश्न मनाते हुए दिखाई दिए। आखिरी तस्वीर में दीपिका और शोएब एक-दूसरे को गले लगाते हुए दिखाई दिए और उनके सामने केक, फूलों का गुलदस्ता और गुब्बारे से भरी एक टेबल रखी गई थी। दीपिका ने बताया कि पिछले कुछ हफ्तों से शोएब उनका कितना ख्याल रख रहे हैं।
तारीफ में कही ये बात
दीपिका ने शोएब की तारीफ की। तस्वीरें शेयर करते हुए दीपिका ने लिखा, 'उस आदमी का जश्न मना रही हूं जो हर दिन अपने प्यार से मेरी जिंदगी को रोशन करता है। तुम हो तो मैं हूं, तुमसे ही मैं हूं। तुम मेरे साथ सबसे अच्छे और सबसे बुरे समय में चले हो। मेरा हाथ कसकर थामे रहो। तुम्हारी आंखें मुझे बता रही हैं कि मैं यहीं हूं। तुम्हारा स्पर्श मुझे वो सारी ताकत दे रहा है जिसकी मुझे जरूरत है और तुम्हारी गर्मजोशी मुझे सारा आराम दे रही है। जितना भी मुश्किल समय हो तुम्हारे साथ उसका एहसास नहीं होने देता।'
गलियारों में रोते हुए बिताए दिन
अपनी सर्जरी और अपने मुश्किल समय के बारे में बात करते हुए दीपिका ने बताया कि शोएब उनका कैसे ख्याल रखते हैं। उन्होंने लिखा, 'पिछले कुछ दिनों में हम दोनों ने बहुत कुछ फेस किया है। अस्पताल के गलियारे में रोना, मेरा स्कैन के लिए बहुत डरना। सर्जरी का दिन, आईसीयू के दिन। तुम रातों को सोए नहीं हो, यहां तक कि जब मैं घर वापस आ गई हूं, तो मैं करवट भी बदलूंगी तो तुम उठ जाते हो। यह सुनिश्चित करने के लिए कि मैं ठीक हूं।' दीपिका ने हाल ही में अपने स्टेज टू लिवर कैंसर के लिए 14 घंटे लंबी सर्जरी करवाई थी। फिर उन्हें कुछ समय के लिए आईसीयू में शिफ्ट किया गया था। अभिनेता को हाल ही में अस्पताल से छुट्टी मिली थी।