Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. मनोरंजन
  3. टीवी
  4. Kaun Banega Crorepati 17: मजदूर के बेटे ने इस सवाल का जवाब देकर जीता 25 लाख, मां बेचती हैं मछली

Kaun Banega Crorepati 17: मजदूर के बेटे ने इस सवाल का जवाब देकर जीता 25 लाख, मां बेचती हैं मछली

अमिताभ बच्चन के क्वीज शो 'कौन बनेगा करोड़पति 17' में मजदूर के बेटे ने कमाल कर दिया। संजय देगामा इस शो में अपनी सूझबूझ से 25 लाख की रकम जीती है।

Written By: Himanshi Tiwari @Himanshi200124
Published : Aug 19, 2025 02:07 am IST, Updated : Aug 19, 2025 07:01 am IST
Amitabh Bachchan- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM SONYLIV YOUTUBE अमिताभ बच्चन

'कौन बनेगा करोड़पति 17' में इस बार फिर वो हुआ, जिसके बारे में जानकर हर कोई खुश होने वाला है। कहते हैं न कि किस्‍मत कभी भी पलट सकती है तो इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ। 18 अगस्त, 2025 के एपिसोड में संजय देगामा हॉट सीट पर अमिताभ बच्‍चन के सामने थे। गरीब परिवार से आए संजय के पिता मजदूर और मां मछली बेचती हैं। महीने के चंद रुपये कमाने वाले संजय शो में अपनी पत्नी के साथ आए थे, लेकिन अपनी सूझबूझ और काबिलियत के बलबूते वह इस शो से 25 लाख रुपये की इनामी राश‍ि जीतकर गए हैं। यह पल कुछ ऐसा था कि खुद अमिताभ बच्‍चन भी उनकी तारीफ करने से खुद को रोक नहीं पाए।

50 लाख के सवाल का जवाब देने से चुके संजय

इस लेटेस्ट एपिसोड में संजय देगामा ने सही सवालों का जवाब देकर जीता फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट और फिर 25 लाख जीतकर चले गए, लेकिन 50 लाख के सवाल पर उन्होंने शो छोड़ दिया। हालांकि, वह 50 लाख रुपये के सवाल का जवाब नहीं दे पाए। आइए जानें क्या था वह सवाल।

संजय देगामा से 50 लाख के लिए सवाल पूछा गया कि 1973 में हैंस एन्गर्ट को हराकर कौन से भारतीय विम्बलडन के दूसरे दौर में पहुंचे थे?

ऑप्शन-

A. चिरादीप मुखर्जी

B. गौरव मिश्रा
C. जयदीप मुखर्जी
D. नंदन बाल

संजय ने जवाब दिया- B गौरव मिश्रा जो कि गलत जवाब था और वह 25 लाख लेकर घर चले गए। जिस संजय के अकाउंट में कभी भी 5 लाख भी नहीं थे। 

सही जवाब-

C- जयदीप मुखर्जी

संजय देगामा ने जीते 25 लाख

संजय से पूछा गया कि किस एक इंजन की दक्षता बढ़ाने के लिए जर्मन इंजीनियर रुडोल्फ डीजल ने उस इंजन का आइडिया दिया था, जिनका नाम अब उनके नाम पर है?

ऑप्शन-

A. कुन्यो
B. हाउश
C. ओटो
D. गॉटलिब

संजय ने जवाब दिया C ओटो जो सही जवाब था।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। TV News in Hindi के लिए क्लिक करें मनोरंजन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement