Sunday, February 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. Explainers
  3. AC की कूलिंग ना 20 से कम, ना 28 से ज्यादा, नए स्टैंडर्ड की क्या है वजह? जानें अन्य देशों में कितने पर चलता है एसी

AC की कूलिंग ना 20 से कम, ना 28 से ज्यादा, नए स्टैंडर्ड की क्या है वजह? जानें अन्य देशों में कितने पर चलता है एसी

सरकार ने एसी की कूलिंग लिमिट को 20 डिग्री से 28 डिग्री के बीच रखने के लिए नए मानक की घोषणा की है। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि एसी चलाने के लिए नया टेम्परेचर लिमिट मानक जल्द लाया जाएगा। दुनिया के अन्य देशों में क्या है लिमिट? आइए जानते हैं...

Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh
Published : Jun 11, 2025 12:41 pm IST, Updated : Jun 11, 2025 01:56 pm IST
AC Temperature- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV एसी टेम्परेचर का नया स्टैंडर्ड

अब आप 16 डिग्री पर अपने घर, दफ्तर या फिर कार में एसी नहीं चला पाएंगे। सरकार एसी की कूलिंग के लिए नया स्टैंडर्ड लाने जा रही है। इस नए मानक के बाद एसी चलाने की टेम्परेचर लिमिट 20 डिग्री से 28 डिग्री के बीच रखी गई है। यानी आप न तो 20 डिग्री से कम और न 28 डिग्री से ज्यादा रख पाएंगे। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मंगलवार शाम को यह जानकारी दी है। एसी टेम्परेचर की ये लिमिट रेसिडेंशियल, इंडस्ट्रियल बिल्डिंग्स से लेकर गाड़ियों पर भी लागू होगा। आइए, जानते हैं इस नए स्टैंडर्ड को लाने की मुख्य वजह क्या है? अमेरिका, जापान, चीन जैसे देशों में लोग कितने टेम्परेचर पर एसी चलाते हैं?

एसी के नए स्टैंडर्ड की क्या है मुख्य वजह?

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में अप्रैल से लेकर जुलाई-अगस्त तक भीषण गर्मी पड़ती है। इस दौरान लोग अपने घरों, दफ्तरों और कार में एसी की कूलिंग 16 डिग्री तक रखते हैं। लू चलने और भीषण गर्मी की वजह से ज्यादातर लोग 20 डिग्री से कम टेम्परेचर पर एसी चलाते हैं। सरकार ने नए स्टैंडर्ड के तहत एसी के मिनिमम टेम्परेचर को 20 डिग्री सेल्सियस कर दिया है। वहीं, एसी का अधिकतम टेम्परेचर लिमिट 28 डिग्री सेल्सियस रखा गया है।

सरकार ने एसी के टेम्परेचर की नई लिमिट को एनर्जी कंजर्वेशन यानी बिजली बचाने के लिए सेट की है। बिजली की खपत कम होने के अलावा पर्यावरण में संतुलन बनाए रखने के लिए भी यह फैसला लिया गया है। केंद्रीय आवास एंव शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह नया मानक पीएम मोदी के विकसित भारत 2047 के विजन की वजह से लिया है। 

एसी कूलिंग का क्या है ग्लोबल स्टैंडर्ड?

AC टेंपरेचर सेट करने के ग्लोबल स्टैंडर्ड की बात करें तो यह रेसिडेंशियल, कमर्शियल, अस्पताल, होटल आदि के लिए अलग-अलग हैं। रेसिडेंशियल यानी आवासीय क्षेत्रों में एसी चलाने का स्टैंडर्ड लिमिट 24 डिग्री सेल्सियस से लेकर 26 डिग्री सेल्सियस के बीच है। वहीं, कमर्शियल के लिए यह लिमिट 22 डिग्री सेल्सियस से लेकर 25 डिग्री सेल्सियस है। होटल के लिए 22 से 24 डिग्री सेल्सियस, अस्पताल के लिए 21 से 24 डिग्री सेल्सियस सेट की गई है। हालांकि, डेटा सर्वर रूम और डेटा सेंटर के लिए यह लिमिट 18 डिग्री सेल्सियस से लेकर 27 डिग्री सेल्सियस रखी गई है।

AC cooling limit

Image Source : FILE
एसी कूलिंग लिमिट

अन्य देशों में कितने पर चलता है एसी?

भारत की तरह ही दुनिया के अलग-अलग देशों में वहां के वातावरण को देखते हुए एसी टेम्परेचर के लिए अलग-अलग लिमिट रखी गई है। अमेरिका में एसी की कूलिंग लिमिट 21 डिग्री से लेकर 24 डिग्री सेल्सियस है। इटली में 23 से 25 डिग्री, चीन में 24 से 26 डिग्री सेल्सियस, जापान में 26 से 28 डिग्री सेल्सियस और मिडिल ईस्ट में 20 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच है।

AC cooling limit

Image Source : INDIA TV
एसी कूलिंग लिमिट

AC की ऑपरेटिंग लिमिट क्या है?

घरों और दफ्तरों में इस्तेमाल होने वाले एयर कंडीशनर (AC) की ऑपरेटिंग लिमिट 16 डिग्री सेल्सियस से लेकर 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहती है। एसी कंपनियां मिनिमम और मैक्सिमम कूलिंग टेम्परेचर क्लाइमेट चेंज और अन्य कंडीशन को देखते हुए ऑपरेटिंग लिमिट सेट करती हैं। एक्सपर्ट्स पावर सेविंग के लिए एसी को 24 से 26 डिग्री सेल्सियस पर चलाने की सलाह देते हैं।

यह भी पढ़ें -

Explainer: Vibe Coding क्या है? IT सेक्टर में इसे लेकर क्यों मचा है हंगामा?

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। Explainers से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement