Fact check: हर रोज सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ वायरल होता ही रहता है। कभी कोई फोटो या कभी कोई वीडियो, वायरल होती रहती है। इसमें कई तो फर्जी होती हैं, जिनका सच से कोई नाता ही नहीं होता। इसके अलावा टेक्स्ट मैसेज भी वायरल होते हैं, जिनमें कई को तो गलत दावों के साथ शेयर किया जाता है। इन मैसेज में दी गई जानकारी भ्रामक एवं गलत भी होती है। ऐसे ही सोशल मीडिया पर एक यूट्यूब शॉर्ट्स वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि केंद्र सरकार कक्षा 05 वीं से 12वीं तक के स्टूडेंट्स को फ्री में लैपटॉप देगी। हालांकि, जब इस दावे को जांचा गया तो सच्चाई कुछ और ही निकली।
क्या हो रहा है वायरल?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Youtube पर " seemaji_sarkariyojana" चैनल का एक वीडियो शॉर्ट्स खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया गया है कि केंद्र सरकार द्वारा फ्री लैपटॉप योजना के तहत कक्षा 05 वीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों को लैपटॉप दिया जाएगा।
कैसे पता लगी सच्चाई?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म Youtube पर " seemaji_sarkariyojana" चैनल के वायरल हो रहे शॉर्ट्स में किए गए दावे को लेकर प्रेस इन्फॉर्मेशन ब्यूरो
(PIB) ने फैक्ट चेक किया है। PIB फैक्ट चेक में शॉर्ट्स में किया गया दावा पूरी तरह से फर्जी निकला। केंद्र सरकार द्वारा वर्तमान में ऐसी योजना नहीं चलाई जा रही है। ऐसे में लोगों को सलाह दी जाती है कि वे ऐसी सभी झूठी व गलत या भ्रामक जानकारी से सतर्क रहें और ऐसे लुभावने दावों के झांसे मे न आएं। इसके अलावा जनसामान्य के मध्य दुष्प्रचार करने के उद्देश्य से बनाए जा रहे ऐसे कंटेंट को बिलकुल भी आगे शेयर न करें। इसके अलावा केंद्र सरकार से जुड़ी किसी भी प्रामाणिक व कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित आधिकारिक जानकारी हेतु ऑफिशियल वेबसाइट पर ही विजिट करें।
ये भी पढ़ें-
GUJCET 2026 के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट करीब, इच्छुक जल्द कर दें अप्लाई; ये रहा डायरेक्ट लिंक