Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर किसी भी बात को गलत दावे के साथ पेश करना बहुत ही आसान है। हालांकि इसका बहुत ज्यादा नुकसान भी होता है और ये खतरनाक है। फेक खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं। इन्हीं फेक न्यूज से आपको सावधान करने के लिए हम लेकर आते हैं India TV फैक्ट चेक। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि 'इंडिगो की फ्लाइट संकट के बीच एयरपोर्ट पर लोग नाराज होने की बजाय गरबा करते देखे गए।'
क्या हो रहा है वायरल?
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि 'इंडिगो की फ्लाइट संकट के बीच एयरपोर्ट पर लोग नाराज होने की बजाय गरबा करते देखे गए।' सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक यूजर ने अपनी पोस्ट में यह दावा किया है। इसके साथ ही यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर की है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एयरपोर्ट पर कई लोग गरबा डांस कर रहे हैं। यूजर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "गोवा एयरपोर्ट पर फ्लाइट डिले के दौरान यात्रियों ने गरबा शुरू कर दिया और एयरलाइन स्टाफ भी शामिल हो गया। नाराज होने की जगह लोगों ने खुशियां चुन लीं - यही है भारत की असली खूबसूरती।"

फैक्ट चेक
चूंकि सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही थी, इसलिए हमने दावे की जांच करने का फैसला किया। वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से खोजबीन की, इस दौरान हमें NDTV पर प्रकाशित एक रिपोर्ट मिली, जो 30 सितंबर 2025 को पब्लिश की गई थी। न्यूज रिपोर्ट्स में बताया गया कि वीडियो में दिख रहे गोआ से लौट रहे यात्री सूरत में मनाए जाने वाले नवरात्रि गरबा उत्सव को लेकर बहुत उत्सुक थे। इस दौरान फ्लाइट देरी से नहीं उड़ी, तो यात्रियों ने एयरपोर्ट पर ही गरबा करना शुरू कर दिया। यह वीडियो नवरात्रि के समय का है, जिसे अब इंडिगो फ्लाइट संकट के बीच शेयर किया जा रहा है।

फैक्ट चेक में क्या निकला?
India TV की ओर से किए गए फैक्ट चेक में सामने आया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा गलत है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट को इंडिगो फ्लाइट संकट के दौरान का बताकर वायरल किया जा रहा है, जबकि यह वीडियो दो महीने पहले नवरात्रि के समय का है। ऐसे में इंडिया टीवी के फैक्ट चेक में वायरल हो रहा दावा गलत निकला। सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ इस पोस्ट को वायरल किया जा रहा था, इसलिए लोगों को ऐसी किसी भी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। India TV के फैक्ट चेक में वायरल हो रही इस पोस्ट का दावा झूठा निकला।
यह भी पढ़ें-
Fact Check: नए लेबर कोड को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल, जान लें दावे की सच्चाई
Fact Check: क्या AIMIM चीफ ओवैसी ने की हनुमान जी की आरती? जानें वायरल वीडियो का सच