Sunday, December 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. फैक्ट चेक
  3. Fact Check: क्या AIMIM चीफ ओवैसी ने की हनुमान जी की आरती? जानें वायरल वीडियो का सच

Fact Check: क्या AIMIM चीफ ओवैसी ने की हनुमान जी की आरती? जानें वायरल वीडियो का सच

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि 'AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हनुमान जी की आरती की है।'

Edited By: Amar Deep @amardeepmau
Published : Dec 13, 2025 06:25 pm IST, Updated : Dec 13, 2025 06:25 pm IST
फैक्ट चेक। - India TV Hindi
Image Source : INDIA TV फैक्ट चेक।

Fact Check: इन दिनों सोशल मीडिया पर किसी भी बात को गलत दावे के साथ पेश करना बहुत ही आसान है। हालांकि इसका बहुत ज्यादा नुकसान भी होता है और ये खतरनाक है। फेक खबरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो जाती हैं। इन्हीं फेक न्यूज से आपको सावधान करने के लिए हम लेकर आते हैं India TV फैक्ट चेक। सोशल मीडिया पर इन दिनों एक पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि 'AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हनुमान जी की आरती की है।'

क्या हो रहा है वायरल?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही एक पोस्ट में यह दावा किया जा रहा है कि 'AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने हनुमान जी की आरती की है।' सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक यूजर ने अपनी पोस्ट में यह दावा किया है। इसके साथ ही यूजर ने अपने एक्स अकाउंट पर एक वीडियो भी शेयर की है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि ओवैसी हनुमान जी की आरती कर रहे हैं। यूजर ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, "15 मिनट वाले 15 मिनट तक आरती करते पाए गए लगता है इन्हें अपने पूर्वजो का पता लग चुका हैं।"

सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

Image Source : SCREENSHOT
सोशल मीडिया पर वायरल पोस्ट का स्क्रीनशॉट।

फैक्ट चेक

चूंकि सोशल मीडिया पर यह पोस्ट काफी तेजी से वायरल हो रही थी, इसलिए हमने दावे की जांच करने का फैसला किया। वायरल दावे की सच्चाई जानने के लिए हमने गूगल पर संबंधित कीवर्ड्स की मदद से खोजबीन की, लेकिन इस दौरान हमें किसी भी विश्वसनीय मीडिया संस्थान की ऐसी रिपोर्ट नहीं मिली, जो इस दावे की पुष्टि करती हो। पड़ताल के अगले चरण में जब हमने वायरल वीडियो को ध्यान से परखा, तो ओवैसी के हाथों की बनावट और हरकतें स्वाभाविक नहीं लगीं। इसके बाद वीडियो की सत्यता जांचने के लिए इसे AI डिटेक्शन टूल HIVE MODERATION पर स्कैन किया गया। यहां मिले परिणामों के अनुसार, वायरल वीडियो 99 प्रतिशत AI-जनरेटेड पाया गया।

जांच में एआई से एडिट किया हुआ निकला वीडियो।

Image Source : SCREENSHOT
जांच में एआई से एडिट किया हुआ निकला वीडियो।

फैक्ट चेक में क्या निकला?

India TV की ओर से किए गए फैक्ट चेक में सामने आया कि सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट के साथ किया जा रहा दावा गलत है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रही पोस्ट को ओवैसी के द्वारा आरती किए जाने से जोड़कर वायरल किया जा रहा है, जबकि यह वीडियो एआई से एडिट की गई है। ऐसे में इंडिया टीवी के फैक्ट चेक में वायरल हो रहा दावा गलत निकला। सोशल मीडिया पर गलत दावे के साथ इस पोस्ट को वायरल किया जा रहा था, इसलिए लोगों को ऐसी किसी भी पोस्ट से सावधान रहने की सलाह दी जाती है। India TV के फैक्ट चेक में वायरल हो रही इस पोस्ट का दावा झूठा निकला।

यह भी पढ़ें- 

Fact Check: योगी ने हाथ लगाए बिना उठा दिया 130 किलो वजन? जानें क्या है वायरल वीडियो की हकीकत

Fact Check: बाबरी मस्जिद के लिए सलमान खान ने की 10 करोड़ देने की घोषणा? यहां जानें सोशल मीडिया पर वायरल VIDEO की सच्चाई

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें फैक्ट चेक सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement