Wednesday, December 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. मनोरंजन
  4. इस फॉर्मूले ने डायरेक्टर को बनाया बॉलीवुड की सुपरहिट मशीन, लगातार दीं 6 सुपरहिट फिल्में, आज भी करते हैं कॉपी

इस फॉर्मूले ने डायरेक्टर को बनाया बॉलीवुड की सुपरहिट मशीन, लगातार दीं 6 सुपरहिट फिल्में, आज भी करते हैं कॉपी

Shyamoo Pathak Written By: Shyamoo Pathak Published : Dec 03, 2025 10:47 am IST, Updated : Dec 03, 2025 11:50 am IST
  • 90 के दशक में बॉलीवुड ने कई शानदार फिल्में दी हैं जो आज भी लोगों के दिलों में बसी हैं। लेकिन कम ही फिल्में ऐसी हैं जो कमाई के मामले में भी अपना जोरदार असर छोड़ पाई हैं। लेकिन एक डायरेक्टर ऐसा भी है जिसने चलताऊ कहानियों में हल्की कॉमेडी पिरोई और एक आइटम सॉन्ग डालकर फिल्म रिलीज कर दी। इसके बाद फिल्म ने कमाल किया और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर डाली। ये एक ऐसा फॉर्मूला बन गया जिसने इस डायरेक्टर को बॉलीवुड का सुपरहिट मशीन बना दिया। ये डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि डेविड धवन हैं। डेविड ने 90 के दशक से सुपरस्टार गोविंदा के साथ ये फिल्में बनाईं और सिनेमाघरों से लेकर टीवी तक राज किया। आज हम आपको बताते हैं ऐसी ही 6 फिल्में जिनका फॉर्मूला बिल्कुल एक जैसा था लेकिन सभी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं। (Image Source@IMDB)
    Image Source : IMDB
    90 के दशक में बॉलीवुड ने कई शानदार फिल्में दी हैं जो आज भी लोगों के दिलों में बसी हैं। लेकिन कम ही फिल्में ऐसी हैं जो कमाई के मामले में भी अपना जोरदार असर छोड़ पाई हैं। लेकिन एक डायरेक्टर ऐसा भी है जिसने चलताऊ कहानियों में हल्की कॉमेडी पिरोई और एक आइटम सॉन्ग डालकर फिल्म रिलीज कर दी। इसके बाद फिल्म ने कमाल किया और बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर डाली। ये एक ऐसा फॉर्मूला बन गया जिसने इस डायरेक्टर को बॉलीवुड का सुपरहिट मशीन बना दिया। ये डायरेक्टर कोई और नहीं बल्कि डेविड धवन हैं। डेविड ने 90 के दशक से सुपरस्टार गोविंदा के साथ ये फिल्में बनाईं और सिनेमाघरों से लेकर टीवी तक राज किया। आज हम आपको बताते हैं ऐसी ही 6 फिल्में जिनका फॉर्मूला बिल्कुल एक जैसा था लेकिन सभी बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं। (Image Source@IMDB)
  • कुली नंबर वन: साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'कुली नंबर वन' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई थी। 3.5 करोड़ रुपयों के बजट में बनी ये फिल्म 21 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही थी। फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर ने कमाल किया था। दोनों की इस जोड़ी को एक बार फिर लोगों ने खूब प्यार दिया था। आज भी इस फिल्म को टीवी पर खूब पसंद किया जाता है और इसके गाने लोगों के दिलों में बसे हैं। (Image Source@IMDB)
    Image Source : IMDB
    कुली नंबर वन: साल 1995 में रिलीज हुई फिल्म 'कुली नंबर वन' ने बॉक्स ऑफिस पर खूब धूम मचाई थी। 3.5 करोड़ रुपयों के बजट में बनी ये फिल्म 21 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही थी। फिल्म में गोविंदा और करिश्मा कपूर ने कमाल किया था। दोनों की इस जोड़ी को एक बार फिर लोगों ने खूब प्यार दिया था। आज भी इस फिल्म को टीवी पर खूब पसंद किया जाता है और इसके गाने लोगों के दिलों में बसे हैं। (Image Source@IMDB)
  • साजन चले ससुराल: साल 1996 को रिलीज हुई ये फिल्म भले ही कोई खास कहानी पेश नहीं करती। लेकिन इसकी कॉमेडी और गोविंदा का जलवा आज भी लोगों को हंसाने में सफल रहता है। 30 साल बाद भी ये फिल्म टीवी पर खूब देखी जाती है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों की मानें तो 4.25 करोड़ रुपयों की लागत से बनी ये फिल्म सुपरहिट रही थी और 23 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म में भी डेविड धवन का फॉर्मूला था जिसकी कहानी हल्की, कॉमेडी कसी हुई और गोविंदा के डांस से फिल्म चल पड़ी थी। (Image Source@IMDB)
    Image Source : IMDB
    साजन चले ससुराल: साल 1996 को रिलीज हुई ये फिल्म भले ही कोई खास कहानी पेश नहीं करती। लेकिन इसकी कॉमेडी और गोविंदा का जलवा आज भी लोगों को हंसाने में सफल रहता है। 30 साल बाद भी ये फिल्म टीवी पर खूब देखी जाती है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों की मानें तो 4.25 करोड़ रुपयों की लागत से बनी ये फिल्म सुपरहिट रही थी और 23 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म में भी डेविड धवन का फॉर्मूला था जिसकी कहानी हल्की, कॉमेडी कसी हुई और गोविंदा के डांस से फिल्म चल पड़ी थी। (Image Source@IMDB)
  • हीरो नंबर वन: साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'हीरो नंबर वन' में भी डेविड धवन ने अपनी पसंदीदा जोड़ी गोविंदा और करिश्मा को लीड रोल में कास्ट किया था। फॉर्मूला वही चलताऊ कहानी, हल्की कॉमेडी और गोविंदा का जादू। बस यही कुछ कारणों से ये फिल्म भी हिट रही थी और 6 करोड़ रुपयों में बनी ये फिल्म 30 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही थी। (Image Source@IMDB)
    Image Source : (Image Source@IMDB)
    हीरो नंबर वन: साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म 'हीरो नंबर वन' में भी डेविड धवन ने अपनी पसंदीदा जोड़ी गोविंदा और करिश्मा को लीड रोल में कास्ट किया था। फॉर्मूला वही चलताऊ कहानी, हल्की कॉमेडी और गोविंदा का जादू। बस यही कुछ कारणों से ये फिल्म भी हिट रही थी और 6 करोड़ रुपयों में बनी ये फिल्म 30 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई करने में सफल रही थी। (Image Source@IMDB)
  • राजा बाबू: साल 1994 मे रिलीज हुई फिल्म 'राजा बाबू'  में गोविंदा और करिश्मा कपूर ने लीड रोल निभाया था। ये फिल्म कमाई के मामले में सुपरहिट रही थी और इस फिल्म का गाना 'सरकाय लो खटिया जाड़ा लगे' इसकी जान बन गया था। इस गाने को समीर अंजान ने लिखा था और उन्होंने खुद ही डेविड धवन के इस फॉर्मूले का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि ये गाना फिल्म में किसी भी तरह से फिट किया गया था और इस पर गोविंदा से डांस करा लिया। (Image Source@IMDB)
    Image Source : Image Source@IMDB
    राजा बाबू: साल 1994 मे रिलीज हुई फिल्म 'राजा बाबू' में गोविंदा और करिश्मा कपूर ने लीड रोल निभाया था। ये फिल्म कमाई के मामले में सुपरहिट रही थी और इस फिल्म का गाना 'सरकाय लो खटिया जाड़ा लगे' इसकी जान बन गया था। इस गाने को समीर अंजान ने लिखा था और उन्होंने खुद ही डेविड धवन के इस फॉर्मूले का खुलासा किया था। उन्होंने बताया था कि ये गाना फिल्म में किसी भी तरह से फिट किया गया था और इस पर गोविंदा से डांस करा लिया। (Image Source@IMDB)
  • आंखें: साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म 'आंखें' आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। डेविड धवन ने इस फिल्म में गोविंदा के साथ चंकी पांडे और राज बब्बर को भी अम किरदारों में कास्ट किया था। साथ ही शिल्पा शिरोडकर भी अहम रोल में नजर आई थीं। फिल्म का बजट 1 करोड़ 85 लाख रुपये थे और फिल्म ने 24 करोड़ रुपयों की कमाई कर सभी को चौंका दिया था। आज भी इस फिल्म को लोग खूब पसंद करते हैं। (Image Source@IMDB)
    Image Source : (Image Source@IMDB)
    आंखें: साल 1993 में रिलीज हुई फिल्म 'आंखें' आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्मों में से एक है। डेविड धवन ने इस फिल्म में गोविंदा के साथ चंकी पांडे और राज बब्बर को भी अम किरदारों में कास्ट किया था। साथ ही शिल्पा शिरोडकर भी अहम रोल में नजर आई थीं। फिल्म का बजट 1 करोड़ 85 लाख रुपये थे और फिल्म ने 24 करोड़ रुपयों की कमाई कर सभी को चौंका दिया था। आज भी इस फिल्म को लोग खूब पसंद करते हैं। (Image Source@IMDB)
  • साजन चले ससुराल: साल 1996 को रिलीज हुई ये फिल्म भले ही कोई खास कहानी पेश नहीं करती। लेकिन इसकी कॉमेडी और गोविंदा का जलवा आज भी लोगों को हंसाने में सफल रहता है। 30 साल बाद भी ये फिल्म टीवी पर खूब देखी जाती है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों की मानें तो 4.25 करोड़ रुपयों की लागत से बनी ये फिल्म सुपरहिट रही थी और 23 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म में भी डेविड धवन का फॉर्मूला था जिसकी कहानी हल्की, कॉमेडी कसी हुई और गोविंदा के डांस से फिल्म चल पड़ी थी। (Image Source@IMDB)
    Image Source : Image Source@IMDB
    साजन चले ससुराल: साल 1996 को रिलीज हुई ये फिल्म भले ही कोई खास कहानी पेश नहीं करती। लेकिन इसकी कॉमेडी और गोविंदा का जलवा आज भी लोगों को हंसाने में सफल रहता है। 30 साल बाद भी ये फिल्म टीवी पर खूब देखी जाती है। बॉक्स ऑफिस इंडिया के आंकड़ों की मानें तो 4.25 करोड़ रुपयों की लागत से बनी ये फिल्म सुपरहिट रही थी और 23 करोड़ रुपयों से ज्यादा की कमाई की थी। इस फिल्म में भी डेविड धवन का फॉर्मूला था जिसकी कहानी हल्की, कॉमेडी कसी हुई और गोविंदा के डांस से फिल्म चल पड़ी थी। (Image Source@IMDB)