-
Image Source : Sara ali khan Instagram
सारा अली खान इन दिनों वेकेशन पर हैं। एक्ट्रेस हाल ही में अपने परिवार के साथ सऊदी अरब के शहर अल-उला की यात्रा पर गईं, जिसमें उनकी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम अली खान के अलावा सेलिब्रिटी स्टाइलिस्ट तान्या घावरी भी शामिल थीं। 1 नवंबर को सारा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर छुट्टियों की खूबसूरत तस्वीरें साझा कीं।
-
Image Source : Sara ali khan/Instagram
इन फोटोज के कैप्शन में उन्होंने 'द अल्केमिस्ट' से एक मशहूर कोट लिखा, 'शायद भगवान ने रेगिस्तान इसलिए बनाया ताकि इंसान खजूर के पेड़ों की कद्र कर सकें।' सारा की इस इंस्टाग्राम पोस्ट में रेगिस्तान की पृष्ठभूमि में बिताए गए उनके वेकेशन की कई शानदार झलकियां देखने को मिलीं।
-
Image Source : Sara ali khan Instagram
एक तस्वीर में वह पूल में रिलैक्स करती नजर आईं, जहां उन्होंने ब्राउन एनिमल प्रिंट वाली बिकिनी और सफेद स्ट्रॉ हैट पहनी थी। वहीं, नाइट पूल सेशन के लिए उन्होंने कलरफुल शेवरॉन पैटर्न वाला हॉल्टर-नेक बिकिनी सेट चुना। अपनी मां अमृता सिंह के साथ रेगिस्तान की सैर के दौरान सारा ने सफेद बटन-डाउन हाफ स्लीव शर्ट और मैचिंग फ्लेयर्ड पैंट वाला एलीगेंट आउटफिट पहना।
-
Image Source : Sara ali khan Instagram
लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने टोपी और सनग्लासेस भी लगाए। ट्रिप के दौरान उनके अन्य लुक्स में सफेद क्रोशिया मिनी ड्रेस के साथ स्ट्रॉ हैट और एक ब्लैक टैंक टॉप के साथ फ्लेयर्ड पैंट शामिल थे। सारा ने साबित किया कि वेकेशन का मतलब फिटनेस रूटीन से ब्रेक लेना नहीं है। एक वीडियो में वह रेगिस्तान की रेत पर बर्पीज करती नजर आईं। इस दौरान उन्होंने ग्रे बैकलेस स्पोर्ट्स ब्रा और ब्राइट पिंक शॉर्ट्स पहने थे।
-
Image Source : Sara ali khan Instagram
सारा की इन तस्वीरों और वीडियो पर सोशल मीडिया पर जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली। फैन्स और सेलिब्रिटी दोस्तों ने उनके पोस्ट पर दिल वाले इमोजी की बारिश कर दी। डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी उनके पोस्ट पर रिएक्शन दिया। एक यूज़र ने लिखा, 'वह अपने हॉट गर्ल फेज में हैं।' वहीं किसी ने कमेंट किया, 'ये एब्स तो कमाल के हैं!'
-
Image Source : Sara ali khan Instagram
सारा, अभिनेता सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी हैं। उन्होंने 2018 में दिवंगत सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म 'केदारनाथ' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने 'सिम्बा', 'कुली नंबर 1', 'अतरंगी रे' और 'जरा हटके जरा बचके' जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जादू दिखाया है।