-
Image Source : Instagram@sunilpalcomedian
साल 2005 में एक कॉमेडी शो आया था जिसमें कपिल शर्मा को कड़ी टक्कर देने वाले कॉमेडियन बने थे सुनील पाल। इस शो में सुनील पाल ने अपने ह्यूमर का ऐसा जादू बिखेरा था जिसने उन्हें कॉमेडी की दुनिया का स्टार बना दिया था। कभी कपिल शर्मा समेत तमाम कॉमेडी के दिग्गजों को टक्कर देने वाला ये कॉमेडियन हाल ही में एक ईवेंट में नजर आया तो पहचान नहीं पाए। ढीली शर्ट, पुराना पैंट, सिर पर टोपी और पैरों में हवाई चप्पल देख लोग चौंक गए। कॉमेडी की दुनिया के इस सितारे की ऐसी हालत देख फैन्स को तरस आने लगा और लोगों ने उनके वजन घटने को लेकर सवाल खड़े कर दिए। सुनील पाल हाल ही में कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं-2' के प्रीमियर ईवेंट में हिस्सा लेने पहुंचे थे। (Image Source-Instagram@sunilpalcomedian)
-
Image Source : Image Source-Instagram@sunilpalcomedian
सुनील पाल की फिल्मी दुनिया में अपनी पहचान बनाने का सफर काफी मुश्किल रहा है। 2 मई 1975 को मराठी मिडिल क्लास परिवार में जन्मे सुनील के पिता रेलवे में काम करते थे। सुनील भी 90 के दशक में अपने पिता के ट्रांसफर के बाद मुंबई आ गए और यहां कॉलेज में पढ़ने लगे। इसी दौरान सुनील को मिमिक्री करने का शौक था और अक्सर ही प्रोफेसर्स से लेकर फिल्मी सितारों की मिमिक्री कर लोगों को हंसाते थे। बस फिर क्या था यहीं से ग्लैमिर की दुनिया में अपनी पहचान बनाने का फैसला कर लिया। (Image Source-Instagram@sunilpalcomedian)
-
Image Source : Image Source-Instagram@sunilpalcomedian
सुनील ने शुरुआती दिनों में खूब संघर्ष किया और अपनी जमीन तलाशी। बॉलीवुड में स्ट्रगल के दौरान उन्होंने रेस्टोरेंट्स में बतौर वेटर काम किया और अपने सपनों का पीछा किया। कुछ ही समय बाद उन्हें काम मिलने लगा और कलाकारों के वर्ल्डटूर में हिस्सा लेने का मौका मिला। इसके बाद टीवी की दुनिया में काम तलाशने लगे। साल 2005 में सुनील ने 'द ग्रेट इंडिया लॉफ्टर चैलेंज' में हिस्सा लिया और कपिल शर्मा को भी कड़ी टक्कर दी। (Image Source-Instagram@sunilpalcomedian)
-
Image Source : Image Source-Instagram@sunilpalcomedian
इस शो ने उन्हें पहचान दिलाई और कॉमेडी की दुनिया का स्टार बना दिया। इसके बाद सुनील को फिल्मों में भी छोटे और कॉमिक रोल्स मिलने लगे। सुनील ने स्टैंडअप कॉमेडी भी शुरू कर दी और काफी पॉपुलर रहे। लगातार ईवेंट्स और कॉमेडी शो में अपनी मौजूदगी दर्ज कराने वाले सुनील पाल बीते कुछ दिनों से कम ही नजर आए थे। (Image Source-Instagram@sunilpalcomedian)
-
Image Source : Image Source-Instagram@sunilpalcomedian
हाल ही में सुनील पाल ने कपिल शर्मा की फिल्म 'किस किसको प्यार करूं 2' के प्रीमियर ईवेंट में हिस्सा लिया। यहां सुनील पाल एक सिंपल शर्ट, पुराना पैंट और सिर पर टोपी लगाकर पहुंचे थे। पैरों में हवाई चप्पल और उनका पतला शरीर देख फैन्स को उन्होंने चिंता में डाल दिया। (Image Source-Instagram@sunilpalcomedian)
-
Image Source : Image Source-Instagram@sunilpalcomedian
सुनील की ये तस्वीर वायरल हो गई और लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। एक फैन ने लिखा कि सुनील पाल का वजन काफी घट गया है क्या वे बीमार हैं या डिप्रेशन से जूझ रहे हैं। उन्हें अपने शरीर का ध्यान रखने की जरूरत है। बता दें कि सुनील पाल का घटा हुआ वजन फैन्स के बीच चिंता बढ़ा रहा है। अब देखना होगा कि हम कब सुनील को नए शो या फिर किसी नए फिल्म में देख पाते हैं। (Image Source-Instagram@sunilpalcomedian)