सर्दियों में बढ़ गया है त्वचा का रूखापन, अपनाएं ये देसी उपाय
सर्दियों में बढ़ गया है त्वचा का रूखापन, अपनाएं ये देसी उपाय
Written By: Vanshika Saxena
Published : Jan 03, 2026 09:09 pm IST, Updated : Jan 03, 2026 09:09 pm IST
Image Source : Dr. Aanchal MD/YT
आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताएंगे, जिन्हें पुराने जमाने से ही त्वचा के लिए वरदान माना जाता रहा है। अगर सर्दियों के मौसम में आपकी त्वचा का रूखापन बढ़ता जा रहा है, तो आप इन चीजों में से किसी भी एक को आजमाकर अपनी त्वचा को मुलायम बना सकते हैं।
Image Source : FREEPIK
शहद न केवल आपकी सेहत के लिए बल्कि आपकी त्वचा के लिए भी फायदेमंद साबित हो सकता है। शहद को अपनी त्वचा पर लगाएं और थोड़ी देर के बाद फेस वॉश कर लें। मुंह धोने के बाद आप खुद महसूस कर पाएंगे कि आपकी त्वचा का रूखापन काफी कम हो गया है।
Image Source : FREEPIK
एलोवेरा जेल में मौजूद औषधीय गुण त्वचा पर पॉजिटिव असर डाल सकते हैं। रात में सोने से पहले फेस वॉश कर लीजिए और फिर अपने पूरे चेहरे पर एलोवेरा जेल अप्लाई करके सो जाइए। अगली सुबह तक आपकी रूखी और बेजान त्वचा काफी हद तक मुलायम और ग्लोइंग बन जाएगी।
Image Source : FREEPIK
त्वचा के रूखेपन से छुटकारा पाने के लिए नारियल के तेल का इस्तेमाल भी किया जा सकता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पोषक तत्वों से भरपूर नारियल का तेल त्वचा में नमी को लॉक करता है। रूखेपन को दूर कर स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए चेहरे पर कोकोनट ऑइल लगाएं।
Image Source : FREEPIK
आप इनमें से किसी भी एक नेचुरल उपाय को आजमाकर देख सकते हैं। लेकिन आपको किसी भी चीज को अपने पूरे चेहरे पर लगाने से पहले एक बार पैच टेस्ट करना नहीं भूलना चाहिए। अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो आपको पैच टेस्ट जरूर करना चाहिए।