टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले एक्टिव बल्लेबाज, स्मिथ और रूट टॉप पर
टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले एक्टिव बल्लेबाज, स्मिथ और रूट टॉप पर
Written By: Vanson Soral@VansonSoral
Published : Jul 04, 2025 12:24 pm IST, Updated : Jul 04, 2025 12:25 pm IST
Image Source : Getty
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन ने 200 टेस्ट मैचों में 51 शतक जड़ने का कारनामा किया। हाल ही में विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया। रोहित और विराट के संन्यास के बाद से एक्टिव सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एक्टिव बल्लेबाजों के बीच फासला बहुत बड़ गया है। आइए जानते हैं टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले एक्टिव बल्लेबाजों के बारें में...
Image Source : Getty
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज दिमुथ करुणारत्ने ने साल 2012 में टेस्ट डेब्यू किया था। तब से वह 100 टेस्ट मैच खेल चुके हैं, जिसमें 16 शतक जड़ने का कारनामा किया है। उनके नाम 39 अर्धशतक भी दर्ज हैं।
Image Source : Getty
दिमुथ करुणारत्ने की तरह श्रीलंका के दिनेश चांदीमल भी 90 टेस्ट मैचों में 16 सेंचुरी अब तक जड़ चुके हैं। उन्होंने 34 अर्धशतक भी लगाए हैं। चांदीमल एक शतक जड़ते ही 2 बल्लेबाजों को पीछे छोड़ देंगे। इनमें एक दिमुथ करुणारत्ने और दूसरे ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा हैं।
Image Source : GETTY
टेस्ट क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने टेस्ट में 16 शतक जड़े हैं। उन्होंने 83 टेस्ट मैचों में यह कारनामा किया है। उनके नाम टेस्ट में 6000 से ज्यादा रन हैं।
Image Source : Getty
टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एक्टिव बल्लेबाजों में टॉप पर 2 खिलाड़ी हैं। इनमें एक नाम है स्टीव स्मिथ का और दूसरा नाम है जो रूट का। दोनों बल्लेबाजों ने अब 36-36 टेस्ट शतक जड़े हैं। हालांकि, स्मिथ ने रूट की तुलना में बहुत कम मैचों में यह कारनामा किया है। स्मिथ ने अभी तक 118 मैच खेले हैं जबकि रूट ने 155 टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया है।