भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच जो लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना था, उसे एक ऐसी वजह से रद्द करना पड़ा जिसमें शायद इससे पहले भारत में कोई मैच रद्द हुआ था। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में इस मुकाबले की शुरुआत भारतीय समयानुसार शाम 7 बजे से होनी थी, लेकिन मैदान पर काफी अधिक धुंध होने की वजह से विजिबिलटी कम थी, जिसके बाद अंपायर्स ने करीब 6 बार मुआयना किया और रात 9:25 पर जब आखिरी बार उन्होंने निरीक्षण किया तो उसके बाद उन्होंने इस मैच को अधिक धुंध होने की वजह से रद्द करने का फैसला लिया। वहीं इस मुकाबले को देखने के लिए काफी अधिक संख्या में फैंस भी पहुंचे हुए थे, जिनको मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। अब वहीं स्टेडियम से बाहर निकलने के बाद फैंस का गुस्सा भी देखने को मिला है और वह अपनी टिकट के पैसे वापस करने की मांग भी कर रहे हैं।
मैंने तीन बोरी गेहूं बेचकर खरीदी थी टिकट
लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चौथा टी20 मुकाबला रद्द होने के बाद जब फैंस बाहर निकल रहे थे तो उसी समय समाचार एजेंसी एएनआई से एक फैन ने बात करते हुए कहा कि मैंने इस मैच का टिकट खरीदने के लिए तीन बोरी गेहूं बेचा था, मुझे अपनी टिकट का पैसा वापस चाहिए। वहीं इसके अलावा एक फैन ने कहा कि टिकट और रिफंड के पैसे मायने नहीं रखते हैं, हम इस मैच को देखना चाहते थे। मुकाबला रद्द होने से हम सभी काफी मायूस हैं। एक फैन ने कहा कि ऐसा नहीं है कि ये कोहरा आज ही पड़ा है, पिछले काफी दिनों से ऐसा ही देखने को मिल रहा है, ऐसे में बीसीसीआई को ये मुकाबला समय से थोड़ा पहले कराने का फैसला लेना चाहिए थे।
अब 19 दिसंबर को होने वाले मैच पर सभी की नजरें
पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला अब अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में 19 दिसंबर को खेला जाएगा, जिसमें सभी की नजरें टिकी हुई हैं। इस सीरीज के अब तक के खेले गए चार मुकाबलों में से जहां एक रद्द हो गया है तो वहीं 2 में टीम इंडिया ने जीत हासिल की है जबकि एक मैच को साउथ अफ्रीका टीम ने जीता है। ऐसे में भारतीय टीम की नजरें साल 2025 का अंत इस टी20 सीरीज में जीत के साथ करने पर होगी।
ये भी पढ़ें