Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. स्पोर्ट्स
  4. जो रूट ने तोड़ा महारिकॉर्ड, भारत के खिलाफ इतने टेस्ट शतक तो दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं लगा पाया

जो रूट ने तोड़ा महारिकॉर्ड, भारत के खिलाफ इतने टेस्ट शतक तो दुनिया का कोई बल्लेबाज नहीं लगा पाया

Govind Singh Written By: Govind Singh @GovindS48617417 Published : Jul 25, 2025 10:49 pm IST, Updated : Jul 25, 2025 10:53 pm IST
  • जो रूट बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके बल्ले से खूब रन भी निकल रहे हैं। अब उन्होंने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 248 गेंदों में 150 रन बनाए हैं, जिसमें 14 चौके शामिल रहे। उनका विकेट रवींद्र जडेजा ने हासिल किया।
    Image Source : getty
    जो रूट बहुत ही शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं और उनके बल्ले से खूब रन भी निकल रहे हैं। अब उन्होंने भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 248 गेंदों में 150 रन बनाए हैं, जिसमें 14 चौके शामिल रहे। उनका विकेट रवींद्र जडेजा ने हासिल किया।
  • जो रूट ने भारतीय टीम के खिलाफ ही टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही उनका बल्ला भारत के खिलाफ रन उगलता आया है। चौथे टेस्ट में लगे शतक को मिलाकर वह भारत के खिलाफ कुल 12 टेस्ट शतक जड़ चुके हैं। वह भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अलावा भारत के खिलाफ टेस्ट में कोई बल्लेबाज 12 शतक नहीं जड़ पाया था।
    Image Source : getty
    जो रूट ने भारतीय टीम के खिलाफ ही टेस्ट में डेब्यू किया था। इसके बाद से ही उनका बल्ला भारत के खिलाफ रन उगलता आया है। चौथे टेस्ट में लगे शतक को मिलाकर वह भारत के खिलाफ कुल 12 टेस्ट शतक जड़ चुके हैं। वह भारत के खिलाफ टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उनके अलावा भारत के खिलाफ टेस्ट में कोई बल्लेबाज 12 शतक नहीं जड़ पाया था।
  • जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। स्मिथ ने भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कुल 11 शतक जड़े थे। जबकि रिकी पोंटिंग, विवियन रिचर्ड्स और गैरी सोबर्स ने भारत के खिलाफ 8-8 टेस्ट शतक लगाए थे। अब रूट सभी को पीछे करते हुए पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।
    Image Source : getty
    जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। स्मिथ ने भारतीय टीम के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट में कुल 11 शतक जड़े थे। जबकि रिकी पोंटिंग, विवियन रिचर्ड्स और गैरी सोबर्स ने भारत के खिलाफ 8-8 टेस्ट शतक लगाए थे। अब रूट सभी को पीछे करते हुए पहले नंबर पर पहुंच गए हैं।
  • जो रूट ने भारतीय टीम के खिलाफ अभी तक कुल 34 टेस्ट मैचों मे 3249 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं। वह भारतीय टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
    Image Source : getty
    जो रूट ने भारतीय टीम के खिलाफ अभी तक कुल 34 टेस्ट मैचों मे 3249 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 12 शतक और 12 अर्धशतक लगाए हैं। वह भारतीय टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी हैं।
  • जो रूट ने इंग्लैंड की टीम के लिए अभी तक 157 टेस्ट मैचों में कुल 13409 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 38 शतक और 66 अर्धशतक निकले हैं। पिछले कुछ सालों में उन्होंने दुनिया के हर कोने में रन बनाए हैं।
    Image Source : getty
    जो रूट ने इंग्लैंड की टीम के लिए अभी तक 157 टेस्ट मैचों में कुल 13409 रन बनाए हैं, जिसमें उनके बल्ले से 38 शतक और 66 अर्धशतक निकले हैं। पिछले कुछ सालों में उन्होंने दुनिया के हर कोने में रन बनाए हैं।
  • चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए थे। इसके बाद इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। जो रूट ने शतक लगाते हुए 150 रनों की पारी खेली। उनके अलावा बेन डकेट ने 94 रन बनाए। जैक क्राली ने 84 रन बनाए। इन प्लेयर्स की बदौलत ही इंग्लैंड की टीम 530 रन बना चुकी है और उसकी लीड 172 रनों की हो गई है।
    Image Source : getty
    चौथे टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 358 रन बनाए थे। इसके बाद इंग्लैंड के लिए बल्लेबाजों ने बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया। जो रूट ने शतक लगाते हुए 150 रनों की पारी खेली। उनके अलावा बेन डकेट ने 94 रन बनाए। जैक क्राली ने 84 रन बनाए। इन प्लेयर्स की बदौलत ही इंग्लैंड की टीम 530 रन बना चुकी है और उसकी लीड 172 रनों की हो गई है।