Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गैलरी
  3. टेक्नोलॉजी
  4. Realme के 200MP कैमरा वाले फोन की कीमत लीक, जानें कितने में होगा लॉन्च

Realme के 200MP कैमरा वाले फोन की कीमत लीक, जानें कितने में होगा लॉन्च

Harshit Harsh Written By: Harshit Harsh @HarshitKHarsh Published : Dec 25, 2025 05:00 pm IST, Updated : Dec 25, 2025 05:00 pm IST
  • Realme 16 Pro+ की कीमत लॉन्च से पहले सामने आ गई है। रियलमी का यह स्मार्टफोन अगले महीने 6 जनवरी को लॉन्च होने वाली है। इसे कंपनी Realme 16 Pro सीरीज के तहत पेश करेगी। कंपनी ने फोन के कई फीचर्स भी रिवील कर दिए हैं। इस सीरीज में 200MP कैमरा दिया जाएगा।
    Image Source : Realme
    Realme 16 Pro+ की कीमत लॉन्च से पहले सामने आ गई है। रियलमी का यह स्मार्टफोन अगले महीने 6 जनवरी को लॉन्च होने वाली है। इसे कंपनी Realme 16 Pro सीरीज के तहत पेश करेगी। कंपनी ने फोन के कई फीचर्स भी रिवील कर दिए हैं। इस सीरीज में 200MP कैमरा दिया जाएगा।
  • Realme 16 Pro+ की कीमत पारस गुगलानी नाम के टिप्स्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। अपने पोस्ट में टिप्स्टर ने फोन का बॉक्स शेयर किया है, जिसपर इसकी कीमत 43,999 रुपये प्रिंटेड है। हालांकि, यह फोन इससे कम में लॉन्च किया जाएगा। इस साल लॉन्च हुए Realme 15 Pro+ को भारत में 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उतारा गया था। इसे भी इसी प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है।
    Image Source : Realme
    Realme 16 Pro+ की कीमत पारस गुगलानी नाम के टिप्स्टर ने सोशल मीडिया पर शेयर की है। अपने पोस्ट में टिप्स्टर ने फोन का बॉक्स शेयर किया है, जिसपर इसकी कीमत 43,999 रुपये प्रिंटेड है। हालांकि, यह फोन इससे कम में लॉन्च किया जाएगा। इस साल लॉन्च हुए Realme 15 Pro+ को भारत में 39,999 रुपये की शुरुआती कीमत में उतारा गया था। इसे भी इसी प्राइस रेंज में पेश किया जा सकता है।
  • रियलमी 16 प्रो सीरीज में कंपनी नया अर्बन वाइल्ड डिजाइन इंट्रोड्यूस करने वाली है। यह सीरीज चार कलर ऑप्शन- मास्टर गोल्ड, कैमेलिया पिंक, मास्टर ग्रे और ऑर्चिड पर्पल में पेश की जा सकती है। इस सीरीज के दोनों फोन में लूमाकलर कैमरा दिया जाएगा, जो ग्रुप शॉट, एक्स्प्रेसिव सोलो प्रोट्रेट्स और इमर्सिव लाइफस्टाइल और स्टेज फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट होगा।
    Image Source : Realme
    रियलमी 16 प्रो सीरीज में कंपनी नया अर्बन वाइल्ड डिजाइन इंट्रोड्यूस करने वाली है। यह सीरीज चार कलर ऑप्शन- मास्टर गोल्ड, कैमेलिया पिंक, मास्टर ग्रे और ऑर्चिड पर्पल में पेश की जा सकती है। इस सीरीज के दोनों फोन में लूमाकलर कैमरा दिया जाएगा, जो ग्रुप शॉट, एक्स्प्रेसिव सोलो प्रोट्रेट्स और इमर्सिव लाइफस्टाइल और स्टेज फोटोग्राफी के लिए परफेक्ट होगा।
  • Realme 16 Pro+ मॉडल को हाल ही में TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर RMX5130 के नाम से लिस्ट किया गया है, जहां इसके फीचर्स रिवील हुए हैं। इस फोन में 6.8 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर 7 Gen 4 प्रोसेसर मिल सकता है, जो 3nm प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी पर काम करेगा।
    Image Source : Realme
    Realme 16 Pro+ मॉडल को हाल ही में TENAA सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर मॉडल नंबर RMX5130 के नाम से लिस्ट किया गया है, जहां इसके फीचर्स रिवील हुए हैं। इस फोन में 6.8 इंच का 1.5K AMOLED डिस्प्ले मिल सकता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा। इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन ऑक्टाकोर 7 Gen 4 प्रोसेसर मिल सकता है, जो 3nm प्रोसेसिंग टेक्नोलॉजी पर काम करेगा।
  • फोन में 7000mAh की तगड़ी बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन सीरीज Android 16 पर बेस्ड Realme UI पर काम करेगी, जिसमें तीन साल तक OS अपग्रेड मिल सकता है। इस सीरीज के बेस मॉडल के फीचर्स भी लगभर प्रो प्लस मॉडल की तरह ही होंगे।
    Image Source : Realme
    फोन में 7000mAh की तगड़ी बैटरी के साथ 100W फास्ट चार्जिंग फीचर दिया जा सकता है। यह स्मार्टफोन सीरीज Android 16 पर बेस्ड Realme UI पर काम करेगी, जिसमें तीन साल तक OS अपग्रेड मिल सकता है। इस सीरीज के बेस मॉडल के फीचर्स भी लगभर प्रो प्लस मॉडल की तरह ही होंगे।