गुजरात: कोरोना मामले घटने के साथ कर्फ्यू में दी गई ढील, राजकोट-अहमदाबाद सहित 36 शहरों के लोगों को कुछ राहत
26 May 2021, 4:27 PMगुजरात में कोरोना के मामले कम होते देख राज्य सरकार ने राज्य के 36 शहरों में लागू कर्फ्यू में ढील देने का फैसला किया है। पहले राज्य के 36 बड़े शहरों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू लागू रहता था लेकिन अब 8 बजे के बजाय 9 बजे से कर्फ्यू लागू होगा।