Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

PM मोदी के खिलाफ ‘अपमानजनक’ टिप्पणी को लेकर पूर्व कांग्रेस सांसद के खिलाफ अपराध दर्ज

पीएम मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर गुजरात में पूर्व कांग्रेस सांसद के खिलाफ पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने को लेकर गैर संज्ञेय अपराध दर्ज किया गया है।

Amar Deep Edited By: Amar Deep
Published on: December 25, 2023 18:53 IST
 पूर्व कांग्रेस सांसद के खिलाफ गैर संज्ञेय अपराध दर्ज।- India TV Hindi
Image Source : PTI पूर्व कांग्रेस सांसद के खिलाफ गैर संज्ञेय अपराध दर्ज।

अमरेली: गुजरात के अमरेली जिले में एक कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर कथित रूप से मानहानिकारक टिप्पणी करने के लिए कांग्रेस के पूर्व सांसद वीरजी ठुम्मर के खिलाफ गैर संज्ञेय अपराध दर्ज किया गया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। वहीं इस मामले को लेकर ठुम्मर ने कहा कि उनकी मंशा किसी को आहत करने की नहीं थी, बल्कि जनता की आवाज़ उठाने की थी। 

कांग्रेस के कार्यक्रम में की गई टिप्पणी

पुलिस उपाधीक्षक जेपी भंडारी ने बताया कि अमरेली पुलिस ने एक शिकायत के आधार पर भारतीय दंड संहिता की धारा 499, 500 और 504 के तहत गैर संज्ञेय अपराध दर्ज किया है। ये धाराएं आपराधिक मानहानि और जानबूझकर अपमान करने से संबंधित हैं। भारतीय जनता पार्टी की अमरेली इकाई के महासचिव मेहुल धोराजिया की ओर से दी गई शिकायत के मुताबिक, ठुम्मर ने 22 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी के एक कार्यक्रम में मोदी को लेकर कथित रूप से ‘आपत्तिजनक’ टिप्पणियां कीं और उन्हें ‘दलाल’ कहा है। 

पुलिस ने जांच के लिए अदालत से मांगी अनुमति

भंडारी ने कहा कि धोराजिया ने कांग्रेस की ओर से आयोजित ‘स्नेह संवाद’ कार्यक्रम में प्रधानमंत्री को लेकर ठुम्मर की टिप्पणी के संबंध में शनिवार को अमरेली थाने में शिकायत दी थी। उन्होंने कहा कि गैर संज्ञेय अपराध के तहत पुलिस ने ठुम्मर के खिलाफ जांच करने के लिए अदालत से अनुमति मांगी थी। एक अधिकारी ने बताया कि ठुम्मर ने भी अमरेली पुलिस को शिकायत देकर आरोप लगाया है कि भाजपा ने उनका पुतला दहन कर उनका अपमान किया है। अधिकारी ने कहा कि वह मामले पर गौर कर रहे हैं। 

किसी को ठेस पहुंचाना हमारा इरादा नहीं

पत्रकारों से बात करते हुए ठुम्मर ने कहा कि उनका इरादा किसी को ठेस पहुंचाना नहीं है बल्कि जनता की आवाज उठाना है, जिसे सत्तारूढ़ दल सुनना पसंद नहीं करता। उन्होंने कहा कि “मेरा इरादा किसी का अपमान करना नहीं था, लेकिन जनता द्वारा सत्ताधारी दल के खिलाफ अपना गुस्सा दिखाने से भाजपा परेशान है और जगह-जगह मेरा पुतला जला रही है।” कांग्रेस नेता ने कहा कि "अगर मैंने कुछ भी गलत किया है तो मुझे फांसी दे दो। मैं यहां किसी को बदनाम करने के लिए नहीं आया हूं, लेकिन सत्तारूढ़ दल को जनता की बात सुननी चाहिए।" वह 2017 से 2022 तक गुजरात में विधायक भी रहे हैं। 

(इनपुट: भाषा)

यह भी पढ़ें- 

गुजरात: दो बसों की टक्कर में बीच में आए 4 वाहन, 8 लोग घायल, एक की गई जान

गुजरात के स्कूलों में होगी श्रीमद्भगवद्गीता की पढ़ाई, जानें किन कक्षाओं को किया गया शामिल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement