Tuesday, January 20, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. प्रलोभन देकर 59 लोगों का करा रहा था अवैध धर्मांतरण, पुलिस ने कार्यक्रम में ही दबोचा

प्रलोभन देकर 59 लोगों का करा रहा था अवैध धर्मांतरण, पुलिस ने कार्यक्रम में ही दबोचा

गुजरात के नडियाद शहर में पुलिस ने दलित और आदिवासी समुदाय के लोगों का अवैध धर्मांतरण कराने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आइए जानते हैं इस बारे में।

Edited By: Subhash Kumar @ImSubhashojha
Published : Sep 30, 2025 11:25 pm IST, Updated : Sep 30, 2025 11:51 pm IST
gujarat illegal conversion arrest- India TV Hindi
Image Source : PEXELS सांकेतिक फोटो।

गुजरात के नडियाद शहर में कथित तौर पर धर्मांतरण कराने के आरोप में पुलिस ने एक शख्स को गिरफ्तार किया है। शख्स पर प्रलोभन देकर दलित और आदिवासी समुदाय के लोगों का धर्मांतरण करके उन्हें ईसाई धर्म में शामिल कराने का आरोप लगा है। शख्स को 28 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी है। आइए जानते हैं इस पूरे मामले के बारे में।

धर्मांतरण कराते हुए गिरफ्तार हुआ आरोपी

खेडा पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, आरोपी स्टीवन मैकवान को 28 सितंबर को उस समय गिरफ्तार किया गया जब वह कथित तौर पर एक कार्यक्रम में 9 नाबालिगों समेत कुल 59 लोगों का धर्मांतरण कराने की कोशिश कर रहा था। पुलिस ने बताया है कि आरोपी बीते 3 साल से धर्मांतरण की गतिविधियों में कथित रूप से शामिल था और विदेशी नागरिकों से धन प्राप्त करता था। 

पुलिस हिरासत में भेजा गया आरोपी

प्रलोभन देकर दलित और आदिवासी समुदाय के लोगों का अवैध धर्मांतरण कराने के आरोप में आरोपी स्टीवन मैकवान को एक स्थानीय अदालत ने सात दिन के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। जानकारी सामने आई है कि आरोपी ने भारत के अन्य हिस्सों और नेपाल की भी यात्रा की थी।

पुलिस ने क्या बताया?

इस घटना को लेकर पुलिस ने विज्ञप्ति जारी की है। पुलिस विज्ञप्ति में कहा गया है- "यह पता लगाने के लिए जांच की जा रही है कि विदेशी नागरिकों द्वारा प्रदान की गई धनराशि किसी विदेशी संगठन से जुड़ी थी या नहीं।" विज्ञप्ति में दावा किया गया है कि आरोपी मैकवान ने अपनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए गुजरात समेत देश के अन्य हिस्सों और यहां तक ​​कि पड़ोसी देश नेपाल की यात्रा की। (इनपुट: भाषा)

ये भी पढे़ं- रात के अंधेरे में नदी के तेज बहाव में बह गई इनोवा कार, 3 की बची जान, रेस्क्यू का हैरान कर देगा ये VIDEO

Video: युवती ने की आत्महत्या, परिजनों ने उसकी ननद को पुलिस की गाड़ी से खींचकर पीटा, कपड़े फाड़े, 10 गिरफ्तार

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। गुजरात से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement