Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात: मंच पर भाषण दे रहे AAP विधायक को खींच कर मारा जूता, किसने की ये हिमाकत?

गुजरात: मंच पर भाषण दे रहे AAP विधायक को खींच कर मारा जूता, किसने की ये हिमाकत?

गुजरात के जामनगर में शुक्रवार को एक ऐसी घटना हुई राज्य की राजनीति में एक नई बहस को जन्म दे दिया है। यहां सभा के दौरान AAP विधायक गोपाल इटालिया मंच पर भाषण दे रहे थे, तभी अचानक एक युवक ने उन पर जूता फेंक दिया जिसके बाद माहौल बिगड़ गया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Dec 06, 2025 06:51 am IST, Updated : Dec 06, 2025 07:11 am IST
aap mla gopal italia- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT गुजरात में AAP के विधायक गोपाल इटालिया पर जूता फेंका गया।

गुजरात के जामनगर में एक कार्यक्रम के दौरान अचानक हंगामा हो गया। यहां एक युवक ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक गोपाल भाई इटालिया पर जूता फेंक दिया। जैसे ही शख्स ने इटालिया पर जूता फेंका मंच और नीचे मौजूद इटालिया के समर्थकों ने उसे पकड़ लिया और उसकी पिटाई करने लगे। पिटाई में युवक बुरी तरह जख्मी हो गया, उसे इलाज के लिए जामनगर के गुरु गोविंद सिंह हॉस्पिटल में ले जाया गया। गोपाल इटालिया ने इस घटना के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया।

भाषण के बीच जूता फेंकने की घटना कैसे हुई?

जामनगर में आम आदमी पार्टी की गुजरात जोड़ो अभियान की मीटिंग चल रही थी। मंच पर गोपाल इटालिया भाषण दे रहे थे। तभी एक युवक अचानक आगे आया और उन पर जूता फेंक दिया। जूता मंच के पास जाकर गिरा और वहां मौजूद लोग भड़क गए। इस अचानक हुई घटना से मीटिंग में थोड़ी देर के लिए हंगामा हो गया। इस दौरान कुछ कुर्सियां भी टूट गई। हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने तुरंत हालात को काबू में किया और शख्स को हिरासत में लिया।

कौन था जूता फेंकने वाला युवक? 

स्थानीय रिपोर्ट्स के अनुसार जूता फेंकने वाले युवक का नाम छत्रपालसिंह जडेजा है। जूता फेंकते ही भीड़ ने उसे पकड़ लिया और पिटाई शुरू कर दी। बाद में पुलिस ने उसे छुड़ाया और तुरंत जी.जी. अस्पताल में भर्ती कराया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर अस्पताल पहुंचाया।

Image Source : REPORTER INPUT
पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर अस्पताल पहुंचाया।

आरोपी ने क्या कहा?

आरोपी युवक छत्रपाल सिंह जडेजा का कबूलनामा सामने आया है। सोशल मीडिया पर अपलोड किए कबूलनामे में वह कह रहा है, मैंने यह जूता इसलिए फेंका है क्योंकि कुछ वर्षों पूर्व गोपाल इटालिया ने प्रदीप सिंह जडेजा पर जूता फेंका था जो गुजरात के गृह राज्य मंत्री रहे हैं। मेरा नाम भी छत्रपाल सिंह जडेजा है और मैंने इसका बदला लिया है।

(रिपोर्ट- हरदीप भोगल)

यह भी पढ़ें-

हेट स्पीच और हेट क्राइम करने वालों की खैर नहीं..., 3 साल तक की हो सकती है जेल, इस राज्य में बिल को मंजूरी

विधायक पर लगा था रेप का आरोप, अब कांग्रेस ने पार्टी से कर दिया निष्काषित, जानें पूरा मामला

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement