Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात में राहत की बारिश, समय से पहले मानसून ने दी दस्तक, जानें अगले 2 दिनों का मौसम अपडेट

गुजरात में राहत की बारिश, समय से पहले मानसून ने दी दस्तक, जानें अगले 2 दिनों का मौसम अपडेट

गुजरात में समय से पहले मानसून ने दस्तक दे दी है। मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो दिनों में सभी जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jun 11, 2024 17:59 IST, Updated : Jun 11, 2024 17:59 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : REPRESENTATIVE IMAGE प्रतीकात्मक फोटो

भीषण गर्मी के बीच गुजरात के लोगों को राहत मिली है। दक्षिण पश्चिम मानसून ने मंगलवार को निर्धारित समय से चार दिन पहले ही गुजरात में दस्तक दे दी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के एक वैज्ञानिक ने यह जानकारी दी। आईएमडी, अहमदाबाद में वैज्ञानिक रामाश्रय यादव ने बताया कि गुजरात में मानसून आम तौर पर 15 जून तक पहुंचता है। उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों में सभी जिलों में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

कई जिलों में हुई बारिश

गांधीनगर स्थित राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (SEOC) ने बताया कि मंगलवार को सुबह 6:00 बजे तक पिछले 24 घंटे में कई जिलों के अलग-अलग इलाकों में एक से 40 मिमी तक बारिश हुई। एसईओसी ने बताया कि इस अवधि के दौरान महिसागर जिले के संतरामपुर और पंचमहल के मोरवा हदफ में सबसे अधिक 40 और 27 मिमी बारिश हुई। आईएमडी ने पहले ही कहा है कि भारत में जून में सामान्य वर्षा (दीर्घकालिक औसत का 166.9 मिमी) होने की संभावना है।

हल्की बारिश और गरज 

मौसम विभाग ने बताया कि बुधवार तक दक्षिण गुजरात के सभी जिलों के साथ-साथ उत्तर गुजरात और सौराष्ट्र क्षेत्र के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश और गरज के साथ बूंदाबांदी होने की संभावना है। आईएमडी ने कहा है कि इस वर्ष भारत में औसत से ज्यादा मॉनसून वर्षा होने की संभावना है। अहमदाबाद, बोटाद, वडोदरा, छोटा उदेपुर, नर्मदा, भरूच, सूरत, डांग, तापी, नवसारी, दमन में वलसाड, दादरा नगर हवेली, उत्तर गुजरात क्षेत्र के जिलों में खेड़ा, आनंद, पंचमहल, दाहोद और महिसागर, सौराष्ट्र क्षेत्र के जिलों यानी अमरेली, भावनगर, गिर सोमनाथ व दीव में गरज और बिजली के साथ छिटपुट बारिश होने की संभावना है। (भाषा)

ये भी पढ़ें- 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement