गुजरात के सूरत के अलथान इलाके में रविवार सुबह लोगों की सांसें उस वक्त अटक गईं, जब उन्होंने एक नाबालिग लड़की को 11वीं मंजिल की छत की दीवार के ऊपर खड़े देखा। वह चीख-चीख कर कह रही थी, "मैं कूद जाऊंगी"। यह पूरी घटना मां के गुस्से में कहे गए "मर जा" से शुरू हुई, जिससे आहत होकर 17 वर्षीय नाबालिग लड़की ने यह कदम उठाया।
इस घटना के बाद इमारत के नीचे लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी। इसी बीच, लड़की के परिवार के सदस्य भी छत पर पहुंचे और घंटों तक उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन गुस्से में आई यह लड़की किसी की बात सुनने को तैयार नहीं थी।
लड़की को बातों में उलझाए रखा
सूचना मिलते ही दमकल विभाग अपनी हाइड्रोलिक क्रेन और सेफ्टी नेट के साथ मौके पर पहुंचा। दमकल टीम ने तुरंत दोहरी रणनीति अपनाई। एक टीम बिल्डिंग के नीचे सेफ्टी नेट लेकर खड़ी हो गई, ताकि यदि नाबालिग छलांग लगाती है, तो उसे बचाया जा सके। दूसरी टीम छत पर पहुंची। बिल्डिंग के बुजुर्ग और महिलाओं ने भी लड़की को प्यार से नीचे आने के लिए कहा, लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुई।
जब दमकल की हाइड्रोलिक टीम क्रेन लेकर ऊपर पहुंचने लगी, तो लड़की और ज़्यादा भड़क गई और कूदने की तैयारी करने लगी। इस स्थिति में फायर टीम ने संयम से काम लिया और लड़की को बातों में उलझाए रखा। जैसे ही लड़की का ध्यान भटका, पीछे से एक दमकल कर्मी ने तेज़ी से कार्रवाई करते हुए उसे सुरक्षित खींच लिया।
(रिपोर्ट- शैलेष चांपानेरिया)
ये भी पढ़ें-
VIDEO: इस वाल्मीकि परिवार पर मेहरबान हुईं हेमा मालिनी, बेटी की शादी के लिए भेजे लाखों के उपहार
'दुबे' सरनेम वाला वलीमा कार्ड हुआ वायरल, PM-CM और संघ परिवार को भी भेजा निमंत्रण