Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. गुजरात: 963 करोड़ के ऑनलाइन गेमिंग रैकेट का पर्दाफाश, कंस्ट्रक्शन ऑफिस की आड़ में सट्टेबाजी का खेल, 8 गिरफ्तार

गुजरात: 963 करोड़ के ऑनलाइन गेमिंग रैकेट का पर्दाफाश, कंस्ट्रक्शन ऑफिस की आड़ में सट्टेबाजी का खेल, 8 गिरफ्तार

पुलिस ने कंस्ट्रक्शन ऑफिस की आड़ में चलाए जा रहे सट्टेबाजी के खेल का पर्दाफाश किया है। पुलिस की टीम ने 10 लाख का कैश बरामद किया है। साथ ही 963 करोड़ के लेन-देन का पता चला है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Jul 01, 2025 06:43 pm IST, Updated : Jul 01, 2025 07:58 pm IST
8 आरोपी गिरफ्तार- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV 8 आरोपी गिरफ्तार

गुजरात के सूरत जिले के वराछा इलाके में कंस्ट्रक्शन ऑफिस की आड़ में सट्टेबाजी का खेल चल रहा था। अवैध ऑनलाइन डब्बा ट्रेडिंग और सट्टेबाजी रैकेट का पर्दाफाश सूरत की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप ने किया है। इसके साथ ही पुलिस ने 963.37 करोड़ रुपये के लेन-देन का खुलासा कर इस रैकेट में शामिल 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।

कंस्ट्रक्शन कंपनी में मारा छापा

सूरत SOG टीम ने सूरत के मोटा वराछा स्थित मेरेडियन बिजनेस सेंटर में सनराइज डेवलपर्स नाम की कंस्ट्रक्शन कंपनी के ऑफिस में छापा मारा है। इस दौरान अवैध ऑनलाइन डब्बा ट्रेडिंग और सट्टेबाजी रैकेट का पर्दाफाश किया गया है। 

8 आरोपी गिरफ्तार

कंस्ट्रक्शन ऑफिस की आड़ में चल रहे हाई प्रोफाइल ऑपरेशन में 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस द्वारा की गई जांच में नंदलाल उर्फ नंदो गेवरीया और उनके रिश्तेदार विशाल गेवरीया इस रैकेट का मास्टरमाइंड थे।

सैकड़ों निवेशकों को फंसाया

आरोपियों ने हाई रिटर्न और टैक्स फ्री कमाई की लालच देकर सैकड़ों निवेशकों को फंसाया और अवैध सॉफ्टवेयर और वेबसाइड के जरिए करोड़ों का लेन देन किया। इस अवैध सट्टेबाजों और ट्रेडिंग करके आरोपियों ने सरकार को करोड़ों रुपये के टैक्स का नुकसान पहुंचाया है। 

सुबूत मिटाने के पेपर कटिंग मशीन का उपयोग

साथ ही डब्बा ट्रेडिंग और ऑनलाइन सट्टे के सुबूत मिटाने के लिए पेपर कटिंग मशीन का भी उपयोग किया गया है। पुलिस ने 10 लाख रुपए से ज्यादा नगद के साथ 943 करोड़ रुपये के लेनदेन का खुलासा किया है। पुलिस ने आगे की गहन जांच शुरू कर दी है।

इन प्रतिबंधित वेबसाइट के माध्यम से हो रहा था खेल

पुलिस की जांच में पता चला कि बेटफेयर.कॉम, नेक्सोनेक्स.कॉम, पैवेनेक और इंग्लिश 999 जैसी प्रतिबंधित वेबसाइट ओर सॉफ्टवेयर्स का उपयोग लाइव स्पोर्ट्स, कसीनो और अन्य गेम्स पर सट्टेबाजी की जा रही थी। आरोपी फुटबॉल, क्रिकेट ओर टेनिस जैसे खेलो पर ग्राहक से ऑनलाइन दांव लगवाते थे। इस वेबसाइड से जुड़े ज्यादातर सर्वर देश के बाहर स्थित है। जिसके कारण उनको ट्रैक करना मुश्किल हो जाता था।

रिपोर्ट- शैलेष चांपानेरिया

ये भी पढ़ें:  BGMI गेम बनाने वाली कंपनी की बढ़ी मुश्किलें, डेटा बेचने का आरोप, PUBG से है खास कनेक्शन

ऑनलाइन गेम Dream 11 और कैसीनो की लत में बर्बाद हुआ युवक, हुआ 2 करोड़ का नुकसान, फांसी लगाकर दी जान

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement