Sunday, December 07, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. गुजरात
  3. Video: पार्किंग का हफ्ता नहीं देने पर यूसुफ गैंग ने किया जानलेवा हमला, CCTV वीडियो देख पुलिस ने सभी को सबक सिखाया

Video: पार्किंग का हफ्ता नहीं देने पर यूसुफ गैंग ने किया जानलेवा हमला, CCTV वीडियो देख पुलिस ने सभी को सबक सिखाया

वीडियो में देखा जा सकता है कि एक आरोपी पीड़ित को जमीन में गिराकर मार रहा है। वहीं, अन्य उसके साथ खड़े हुए हैं। पुलिस ने सभी को पकड़कर परेड कराई।

Edited By: Shakti Singh
Published : Oct 11, 2025 07:02 pm IST, Updated : Oct 11, 2025 07:02 pm IST
yusuf gang- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT यूसुफ गैंग का हमला (बाएं), पुलिस ने निकाली परेड (दाएं)

सूरत के लिंबायत इलाके में पार्किंग के हफ्ते को लेकर यूसुफ गैंग ने युवक पर बेरहमी से जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले का सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है। सीसीटीवी में साफ नजर आता है कि पांच से छह लोग एक युवक को पैरों से मारते हैं, उसके सिर पर खड़े रहते हैं और पिटाई करते हैं। इसके बाद पैर में चाकू से वार कर फरार हो जाते है। पुलिस को जानकारी मिलते ही आतंक मचाने वाले 6 लोगों को गिरफ्तार कर उसी इलाके में जुलूस निकालकर उनकी अक्ल ठिकाने लगा दी।

बताया जा रहा है कि यूसुफ गैंग के लोग पार्किंग के बदले हफ्ता वसूलते हैं। एक व्यक्ति ने पैसा देने से मना किया तो उस पर जानलेवा हमला कर दिया। उसे जमीन पर पटककर सिर पर लात मारी और अंत में उसके पैर में छुरा मारकर मौके से फरार हो गए।

पुलिस ने निकाला जुलूस

सूरत के लिंबायत गोविंद नगर में पार्किंग के हफ्ते को लेकर मामला हिंसक बन गया। यूसुफ गैंग के गुर्गों ने एक युवक को निशाना बनाकर उस पर जानलेवा हमला कर दिया। इस हमले से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। इस हमले में शामिल यूसुफ गैंग के 6 सदस्यों को पुलिस ने कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों का घटना स्थल पर जुलूस निकाला। पुलिस का उद्देश्य समाज कंटकों पर डर पैदा करना था। इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति संतोष की भावना पैदा हुई।

आतंकवाद से जुड़े कानून में केस दर्ज

यूसुफ गैंग के आरोपियों पर गुजरात आतंकवाद एवं संगठित अपराध नियंत्रण कानून के तहत केस दर्ज किया गया है, जो उनकी आपराधिक गतिविधियों की गंभीरता दर्शाता है। पुलिस ने इन समाज कंटकों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए क्षेत्र में शांति और सुरक्षा बनाए रखने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दिखाई है। यह सख्त कार्रवाई अन्य लोगों के लिए भी स्पष्ट संदेश है कि कानून तोड़ने पर किसी को भी छोड़ा नहीं जाएगा।

(सूरत से शैलेष चांपानेरिया की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

गुजरात के वलसाड में बीमार नाबालिग लड़की के साथ भगत ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गाय पकड़ने गई टीम पर आई मुसीबत, कर्मचारी को आधा किलोमीटर तक घसीटा; सामने आया CCTV फुटेज

 

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें गुजरात सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement