Thursday, May 02, 2024
Advertisement

पूर्व मंत्री कुमारी शैलजा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, किसानों को लेकर UPA सरकार की दिलाई याद

हरियाणा और पंजाब सहित देश के विभिन्न हिस्सों में चल रहे किसानों के प्रदर्शन के बीच पूर्व मंत्री और कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने एनडीए सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने यूपीए सरकार की याद दिलाते हुए कहा कि हमने स्वामीनाथन आयोग की 175 सिफारिशों को लागू किया।

Amar Deep Edited By: Amar Deep
Published on: February 18, 2024 22:24 IST
पूर्व मंत्री कुमारी शैलजा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना।- India TV Hindi
Image Source : FILE पूर्व मंत्री कुमारी शैलजा ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना।

चंडीगढ़: कांग्रेस की वरिष्ठ नेता कुमारी शैलजा ने दावा किया है कि केंद्र में कांग्रेस के नेतृत्व वाली तत्कालीन सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की 175 सिफारिशों को लागू करने सहित किसानों के हितों की रक्षा के लिए कई कदम उठाए। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर भी हमला बोला है। उन्होंने वर्तमान केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) सरकार ने 10 वर्षों में किसानों का एक भी रुपया माफ नहीं किया।

UPA सरकार ने माफ किए ऋण

कुमारी शैलजा ने एक बयान में कहा कि कांग्रेस के नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (UPA) सरकार ने 72,000 करोड़ रुपये के ऋण माफ किए थे। उनका यह बयान तीन केंद्रीय मंत्रियों और किसान नेताओं की चंडीगढ़ में बैठक होने से कुछ घंटे पहले आया है, जिसमें फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) की कानूनी गारंटी और कृषि ऋण माफी सहित किसानों की अन्य मांगों पर चर्चा होनी है। किसान अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ‘दिल्ली चलो’ मार्च में हिस्सा ले रहे हैं। 

वादे पूरा नहीं कर रही भाजपा

पूर्व केंद्रीय मंत्री शैलजा ने आरोप लगाया कि स्वामीनाथन आयोग की सिफारिशें लागू करने को लेकर भाजपा नेता गलत बयानबाजी कर रहे हैं। कांग्रेस द्वारा सिफारिशें लागू नहीं करने के दावों पर पलटवार करते हुए शैलजा ने कहा कि स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट में 201 सिफारिशें थीं, जिनमें से 175 मांगें UPA सरकार के शासनकाल में लागू की गईं। उन्होंने कहा कि ‘‘किसानों को ‘सी2 प्लस 50’ प्रतिशत प्रदान करने का वादा करके 2014 में सत्ता में आई भाजपा ने केंद्र में सरकार बनने पर अपना वादा पूरा नहीं किया। जबकि, कांग्रेस ने स्वामीनाथन की 201 सिफारिशों में से 175 को पहले ही लागू कर दिया था।’’ 

कृषि संसाधनों पर दी गई थी छूट

शैलजा ने कहा कि यह कांग्रेस के नेतृत्व वाली UPA सरकार ही थी, जिसने कृषि ऋण पर ब्याज दर 11 प्रतिशत से घटाकर चार प्रतिशत कर दिया था। उन्होंने कहा कि आयोग की सिफारिशों के अनुसार खेती को करों से पूरी तरह मुक्त कर दिया गया था। शैलजा ने कहा कि ‘‘कांग्रेस ने उर्वरक, बीज, दवा, ट्रैक्टर और सिंचाई सहित कृषि उपकरणों पर कर नहीं लगाया। इतना ही नहीं, विभिन्न योजनाओं के तहत कृषि संसाधनों पर भारी छूट भी दी गई।’’

(इनपुट- भाषा)

यह भी पढ़ें- 

UP Police भर्ती परीक्षा में पेपर से सवाल ही गायब, अभ्यर्थी परेशान; बोर्ड ने दिया ये जवाब

कुख्यात गैंगस्टर गुरमीत सिंह एनकाउंटर में ढेर, हत्या सहित 60 से ज्यादा मामलों में था आरोपी

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें हरियाणा सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement